'अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे, आक्रांताओ की मजार उखाड़ फेकेंगें'

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Dec 2025, 07:14 pm
news-banner

रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि आक्रांताओं की मजार अगर बनीं तो उन्हें उखाड़ फेंकेंगे।

अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत और हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू दास ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक बार फिर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी स्थिति में बाबरी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी और इसका लगातार विरोध किया जाएगा। महंत ने कहा कि चोर, लुटेरे और आतंकी रहे बाबर के नाम पर मस्जिद बनाए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसे आक्रांताओं का सम्मान नहीं होना चाहिए और उनकी स्मृतियों से जुड़े निर्माणों का विरोध किया जाना चाहिए। राजू दास ने कहा कि इस्लाम धर्म में पैगंबर मोहम्मद साहब सहित कई महान व्यक्तित्व हुए हैं, जिनके नाम पर मस्जिद बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि उनके नाम पर मस्जिद बनती है तो वे स्वयं भी सहयोग करेंगे, लेकिन बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर कोई मस्जिद स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दोहराया कि बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा और इसके खिलाफ रोजाना आवाज उठाई जाएगी।


यह बयान उन्होंने गुरुवार को बहराइच में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं को सम्मान देना देश और समाज के लिए उचित नहीं है। उन्होंने हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सहित सभी हिंदुत्ववादी संगठनों से अपील की कि विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करने वाले महाराजा सुहेलदेव का सम्मान किया जाना चाहिए। महंत ने दावा किया कि बहराइच में पहले एक प्राचीन सूर्य मंदिर था, जहां अब मजार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत पर हमला करने वाले आक्रांताओं की मजारों को हटाकर वहां भव्य निर्माण होना चाहिए। ऐसा होने पर वे स्वयं कारसेवा करने के लिए तैयार हैं।


एबीवीपी के अधिवेशन में शामिल हुए महंत राजू दास

राजू दास बहराइच में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हुजूरपुर क्षेत्र के जगदीशपुर में पंकज पाठक और डॉ. महेंद्र पाठक के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। भग्गड़वा में भी स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद उन्होंने हुजूरपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।


यह भी पढ़ें- राजू दास बोले- नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया, शिक्षण संस्थानों में भी हिजाब पर प्रतिबंध जरूरी

advertisement image