कांग्रेस नेता ने कर दिया कांड, फिर मुंह छिपाकर भागा, पूरा मामला जान आप कहेंगे शर्मनाक!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Sep 2025, 04:53 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कांग्रेस नेता ने अपने भाई की हत्या कर दी है। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारी हैं। आइये पूरा विवाद जानते हैं।

चंदौली जिले में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव और पूर्व दरोगा दंगल यादव ने अपने ही छोटे भाई कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक जमीन और लोन के नो-ड्यूज विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से तनाव था। गुरुवार को जब कमला यादव जिला अदालत से घर लौटे और बाइक से उतरकर दरवाजे तक पहुंचे, तभी घात लगाए बैठे उनके बड़े भाई दंगल यादव ने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिनमें दो सिर पर और एक सीने पर लगी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल कमला यादव को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से मुंह छिपाकर फरार हो गया।


एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मृतक के पांच भाई थे, जिनमें से एक की चार महीने पहले मौत हो चुकी थी। उनकी मां के नाम से 6 लाख रुपए का लोन था, जिसे हाल ही में लोक अदालत में 60 हजार रुपए में सेटल किया गया। चारों भाइयों ने मिलकर 15-15 हजार रुपए दिए थे और नो-ड्यूज की रसीद कमला यादव के पास थी। इसी को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था। गुरुवार दोपहर कचहरी में दोनों भाइयों में बहस और झगड़ा भी हुआ था।


आरोपी ने पहले ही दी थी जान से मारने की धमकी

मृतक की पत्नी शकुंतला ने बताया कि पति ने उन्हें दोपहर में फोन पर बताया था कि कचहरी में दंगल यादव से तीखी नोकझोंक हुई और उसने जान से मारने की धमकी दी। शाम को घर लौटते ही उसने गोली मार दी। उनका कहना है कि दंगल यादव पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन लोन और नो-ड्यूज की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहा था। इसी मुद्दे पर आए दिन विवाद होता रहता था। वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में वकील और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


आरोपी के खिलाफ कई बार की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

शकुंतला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार दंगल यादव के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उसकी राजनीतिक पकड़ और पुलिस विभाग से रिटायर होने की वजह से कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते सख्ती बरती जाती तो उनके पति की जान बच सकती थी। कमला यादव के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे अरविंद और विशाल और तीन बेटियां अनुराधा, सीमा और मीनू हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दंगल यादव ने राजनीति की शुरुआत बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी से की थी और बाद में कांग्रेस में शामिल होकर पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बना।


आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ASP अनंत चंद्रशेखर ने पुष्टि की कि कमला यादव को तीन गोलियां लगीं। आरोपी दंगल यादव अपने दोनों बेटों सोनू उर्फ संदीप और प्रद्युम्न के साथ नामजद है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- एक छोटी सी बात और गर्भवती पत्नी को बांका से काट डाला, पूरा मामला जान हैरान हो जाएंगे आप!

advertisement image