क्राइम अपडेट: मुठभेड़ में सुपारी किलर गिरफ्तार.. चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jun 2025, 03:15 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक और बदमाश को लंगड़ा कर दिया है। बलिया में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम और कुख्यात सुपारी किलर रोहित वर्मा उर्फ सरल के बीच देर रात एस.सी. कॉलेज चौराहे के पास मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसका इलाज जारी है।


पुलिस के मुताबिक 5 जून की रात को पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध शख्स को रुकने का इशारा किया गया, जो काली मोटरसाइकिल पर सवार था। संदिग्ध युवक् पुलिस को देखकर भागने लगा और काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग की ओर तेजी से बढ़ा। पुलिस ने पीछा कर उसे चारों ओर से घेरने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया। 


घायल बदमाश की पहचान रोहित वर्मा उर्फ सरल के रूप में हुई है। उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है और वह देवरिया का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह व्यापारी अरुण गुप्ता की हत्या की सुपारी लेने के मामले में वांछित था। इतना ही नहीं, वह 28 मई को माल्देपुर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी शामिल था, लेकिन उस समय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने 4 जून को बलिया रेलवे स्टेशन से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसी से बिहार भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर की देसी पिस्टल, कारतूस, 2700 रुपये नकद और चोरी की बाइक बरामद की है। एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा अपराधियों के खिलाफ सख्ती से जारी रहेगा।

--------------------------------------

पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला


फतेहपुर कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मुकदमे की तारीख पर दोनों बाइक से जिला अदालत जा रहे थे। तभी नंदापुर गांव के पास तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और हथौड़े से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। घटना के दौरान पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव के पास की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- बेटे पर रेप का केस, बाप की रहस्यमयी मौत! सिराथू में कोई गहरी साज़िश है?

advertisement image