Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jun 2025, 12:10 pm
कौशांबी जनपद के सिराथू से हैरान और परेशान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग जहर खाकर बदहवास हालत में गिरते-पड़ते थाने के अंदर घुस गया। पुलिस ने उसे देखकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पेट में स्केच से कुछ लोगों का नाम लिखा लिखा मिला है। घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर प्रधान व उसके सहयोगियों ने मिलकर कुछ दिन पहले मृतक के बेटे के खिलाफ नाबालिक लड़की से फर्जी रेप का मुकदमा लिखाया था। इस मामले में उसे जेल भिजवा दिया था। आज आरोपियों ने बुजुर्ग को जहर दे दिया।
सैनी थाना क्षेत्र के लोंहदा गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामबाबू तिवारी बुधवार दोपहर थाने के गेट पर गंभीर अवस्था में पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पेट में ग्राम प्रधान, उसके पिता व भाई समेत आरोपियों का नाम लिखा था। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिराथू ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे को दुष्कर्म के मामले में भेजा गया था जेल
मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि रामबाबू तिवारी ने जहर खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। परिजनों की तरफ से कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। 28 तारीख को एक बच्ची के साथ मृतक के बेटे द्वारा गलत कार्य किए जाने का मामला सामने आया था। मामले में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया था। मृतक जेल भेजे गए युवक का पिता है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की विस्तार से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का बड़ा खुलासा, 134 बोरों में ऐसी चीजें मिली कि चौंक जाएंगे आप