Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Dec 2025, 07:46 pm
आगरा में एक युवक ने तनाव और कर्ज से परेशान होकर खुद को गोली मार ली। घटना बुधवार देर शाम थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के शाहदरा इलाके की है। यमुना ब्रिजघाट स्टेशन रोड निवासी कुंवर पाल सिंह राठौर की रामबाग चौराहा पर पेटीज की दुकान है। उनका 25 वर्षीय बेटा राहुल राठौर एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। शाम करीब छह बजे वह घर से निकला और कुछ देर बाद उसने ढाई हजार रुपये में खरीदे गए तमंचे से खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
घरवालों को भेजा मेसेज- मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, मेरी लाश उठा लेना
घटना से पहले राहुल ने अपने बड़े भाई विवेक को मैसेज भेजा था। इसमें उसने लिखा- 'मैं बहुत तनाव में हूं। सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी लाश उठा लेना।' उसने अपनी लोकेशन भी शेयर की थी। मैसेज मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वहां झरना नाले के पास गंभीर हालत में युवक पड़ा मिला। तुरंत उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कर्ज से परेशान राहुल लंबे समय से तनाव में था, 33 हजार महीने की भरता था किस्त
परिजनों के अनुसार राहुल लंबे समय से आर्थिक दबाव में था। उसकी तनख्वाह 33 हजार रुपये थी, लेकिन उस पर इतना कर्ज था कि हर महीने लगभग 30 हजार रुपये की किस्त चुकानी पड़ती थी। केवल तीन हजार रुपये में पूरा महीना चलाना उसके लिए असंभव हो गया था। इसी आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव ने उसे टूटने पर मजबूर कर दिया।
आसपास के लोगों से भी ले रखा था उधार, भरपाई करना हो रहा था मुस्किल
परिवार का कहना है कि राहुल ने आसपास के लोगों से भी उधार ले रखा था, जिसकी भरपाई करना उसके लिए और मुश्किल होता जा रहा था। बढ़ते दबाव ने उसे गंभीर अवसाद में धकेल दिया था। पुलिस ने युवक के मोबाइल मैसेज और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला कर्ज और मानसिक तनाव से जुड़ा लग रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सांप कटवाने के लिए लगाई शर्त, कहा 10 हजार दो, मुझे कुछ नहीं होगा, फिर हैरान करने वाला मंजर!