Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Dec 2025, 06:40 pm
सहारनपुर में सड़क किनारे जड़ी-बूटी बेचकर जीविका चलाने वाले 34 वर्षीय सिकंदर नाथ की एक खतरनाक करतब दिखाने के चक्कर में मौत हो गई। सिकंदर दावा करता था कि उसके पास ऐसी जड़ी-बूटी है जो सांप के जहर को भी बेअसर कर देती है। इसी बात को लेकर 10 नवंबर को कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान उन्होंने सिकंदर को चुनौती दी कि वह कोबरा से कटवाकर यह साबित करे कि मौत नहीं होती है। उन्होंने बदले में 10 हजार रुपए देने की बात कही। ग्रामीणों और अपने छोटे भाई के मना करने के बावजूद सिकंदर इस चुनौती के लिए तैयार हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने जबरदस्ती उसकी उंगली में कोबरा से कटवाया और इसका वीडियो भी बनाया।
कोबरा के कटवाने के बाद बिगड़ी तबीयत
कोबरा के काटते ही सिकंदर की हालत बिगड़ने लगी। उसका भाई करण उसे अस्पताल ले जाना चाहता था, लेकिन आरोपियों ने इलाज के लिए ले जाने से रोक दिया और धमकी दी कि वे सरकारी रेस्क्यू टीम में हैं, इसलिए कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बाद में करण ने अपने साथियों को बुलाया, जिनके आने पर आरोपित वहां से भाग निकले। परिवार पहले बिजनौर के सिंह नर्सिंग होम और फिर मेरठ के लिए सिकंदर को लेकर दौड़ा, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अगले दिन मेरठ में पोस्टमॉर्टम पूरा किया गया।
पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस कार्यालय
घटना का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को परिवार पुलिस कार्यालय पहुंचा। पीड़ित परिवार ने पांच लोगों मोहित, संजय, संजीव और उनके साथ आए 3-4 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार का कहना है कि यह सब सोची-समझी साजिश के तहत हुआ और सिकंदर की जान जानबूझकर ले ली गई। आरोपियों पर जबरन कटवाने, बंधक बनाकर रखने, धमकी देने, वीडियो बनाने और इलाज में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
बीमारियों के लिए चूरन बेचता था सिकंदर
सिकंदर मेरठ के बहसुमा थाना क्षेत्र के रामराज (फिरोजपुर) का रहने वाला था। वह आंखों और पेट की बीमारियों के लिए चूरन बेचता था और बीन बजाकर लोगों का मनोरंजन करता था। घटना के दिन वह अपने भाई के साथ बिहारीगढ़ क्षेत्र के गणेशपुर में करतब दिखाने गया था। वहीं पर ग्रामीणों और आरोपितों के बीच झाड़-फूंक करने को लेकर विवाद छिड़ा। ग्रामीणों ने साफ कहा कि सिकंदर सिर्फ चूरन बेचता है, कोई टोना-टोटका नहीं करता, लेकिन आरोपित नहीं माने और उसके साथ ज़बरदस्ती की।
पीड़ित परिवार की शिकायत, नहीं हो रही कार्रवाई
परिवार का कहना है कि थाना बिहारीगढ़ में दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र सौंपने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।
यह भी पढ़ें- बारात में किसी ने मार दिया जीजा को थप्पड़, सालों को आया गुस्सा, फिर जो हुआ, जानकर माथा पकड़ लेंगे आप!