बारात में किसी ने मार दिया जीजा को थप्पड़, सालों को आया गुस्सा, फिर जो हुआ, जानकर माथा पकड़ लेंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Dec 2025, 04:48 pm
news-banner

यूपी के कासगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स को किसी ने थप्पड़ मार दिया तो उसके सालों ने गुस्से में गाड़ी से भीड़ को रौंदना शुरू कर दिया। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई। आइए पूरा मामला जानते हैं।

कासगंज में एक शादी समारोह की खुशियों के बीच अचानक चीख-पुकार मच गई। यहां नशे में धुत कुछ कार सवार लोगों ने गुस्से में आकर तीन लोगों की जान ले ली। उनके जीजा ने किसी को थप्पड़ मार दिया। यह देख वह आग बबूला हो गए। उन्होंने भीड़ के ऊपर गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि जेड प्लस मैरिज होम में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा पक्ष के लोग जयमाल के बाद बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नगला मंसा निवासी धर्मेंद्र नशे की हालत में वहां पहुंचा। उसे इस हाल में देखकर उसके पिता गिरीश नाराज हो गए और उन्होंने रिश्तेदारों के सामने उसे थप्पड़ मार दिया। धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपने साले पक्ष के रिश्तेदारों के साथ बैठकर शराब पीकर आया है और यह पूरी घटना कार में बैठे उन्हीं रिश्तेदारों ने भी देख ली। रिश्ते में वह धर्मेंद्र साले लगते थे।


जीजा को थप्पड़ खाते देख कार सवार रिश्तेदार आगबबूला हो गए। नशे और गुस्से में उन्होंने अचानक कार बढ़ा दी और मैरिज लॉन के बाहर खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मेंद्र के पिता गिरीश सिंह, उनके भाई सुरेश और उनके साढ़ू बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग बेहद करीब से बच निकले। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे शादी का माहौल मातम में बदल गया और चारों ओर अफरातफरी मच गई।


पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है। पुलिस ने आधा दर्जन नामजद कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही फरार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और दोषियों को हर हाल में कानून के दायरे में लाया जाएगा।


यह भी पढ़ें- यूपी में योगी सरकार को झटका, बरेली में बुलडोजर एक्शन पर SC का नया आदेश, जानकर कहेंगे- अब क्या होगा

advertisement image