दिल्ली की कार, प्रयागराज में काटा बवाल, जो सामने आया बस उड़ा दिया, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 12:34 pm
news-banner
प्रयागराज में जगुआर कांड के बाद एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यहां दिल्ली नंबर की एक कार ने चार बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की गाड़ियां टूटकर बिखर गई। आइये पूरा हादसा जानते हैं।

प्रयागराज के चौफटका पुल पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार ने चार बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान धूमनगंज के मुंडेरा निवासी रोहित कुशवाहा (36) के रूप में हुई है। घायल लोगों में करछना निवासी विद्याभूषण (36), मातगंज के संजय अग्रहरि (52) और कर्बला निवासी सुनील कुमार की पत्नी मंजू (40) शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो बाइकें पूरी तरह से टूटकर सड़क पर बिखर गईं, जबकि अन्य दो बाइकों के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौफटका पुल पर डिवाइडर नहीं होने के कारण दोनों दिशाओं से वाहन एक ही लेन में आ-जा रहे थे। सुबह करीब 8:45 बजे कर्बला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार जब धूमनगंज की दिशा में बढ़ी तो सामने से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ने कार भगाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसकी नंबर प्लेट टूटकर पुल पर गिर गई। पुलिस को मौके से कार का नंबर DL2CAT4369 मिला है, जो जांच के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस कार और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


मृतक रोहित कुशवाहा के परिजनों के मुताबिक वह डीजे और साउंड सिस्टम का काम करता था। इसके अलावा उसने रेलवे में वेंडिंग मशीन टिकट का ठेका भी ले रखा था। परिवार में पिता रवि प्रकाश कुशवाहा रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। रोहित दो भाइयों में छोटा था और घर का आर्थिक सहारा माना जाता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी। हादसे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि कार किस दिशा में भागी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चालक को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जगुआर से 6 को रौंदने का मामला, अब पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, हर कोई बोला- बहुत बढ़िया

advertisement image