Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Dec 2025, 01:23 pm
यूपी के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार शाम लखनऊ में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह, उनके सरकारी गनर समेत कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि सुल्तानपुर रोड स्थित स्वस्तिका सिटी कॉलोनी में दबंगई दिखाते हुए रास्ता बंद कर जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई। राइफल लहराकर कॉलोनीवासियों को डराया गया और विरोध करने पर मारपीट व जाति-सूचक गालियों तक का इस्तेमाल किया गया।
रास्ता बंद कर कब्जे की कोशिश, राइफल दिखाकर दहशत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कॉलोनी की दक्षिण दिशा में मौजूद 20 फीट चौड़ी सड़क का इस्तेमाल बीते करीब 20 वर्षों से आवागमन के लिए किया जा रहा है। इसी सड़क को 29 दिसंबर को दीवार खड़ी कर बंद करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि विनय सिंह अपने सरकारी गनर और 8–10 निजी गार्ड्स के साथ मौके पर पहुंचे। विरोध करने पर वह भड़क गए, ईंट उठाकर लोगों को मारने दौड़े और लाइसेंसी राइफल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। अचानक मची अफरातफरी से कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया।
धनंजय सिंह का रिश्तेदार बताकर दी जाती थी धमकी
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि विनय सिंह खुद को पूर्व सांसद धनंजय सिंह का रिश्तेदार बताकर लोगों को डराता था। कई बार फोन पर बात भी कराई जाती थी। घटना के वक्त भी फोन पर बातचीत कराकर जान से मरवाने की धमकी दिलवाने का आरोप है। पीड़ितों का दावा है कि इससे जुड़े वीडियो उनके पास मौजूद हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुके हैं। इसी कॉलोनी में बाहुबली धनंजय सिंह और कोडीन कफ सिरप मामले में जेल जा चुके बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी भी बताई जा रही है।
मारपीट, जाति-सूचक गालियां और पुलिस एक्शन
घटना के दौरान रामू नामक युवक के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उसे जाति-सूचक शब्द कहकर पीटा गया और वह बेहोश हो गया। बाद में कॉलोनीवासियों ने उसे होश में लाया। शुरुआत में विनय सिंह की शिकायत पर कॉलोनी के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जिससे आक्रोश भड़क गया। 30 दिसंबर को कॉलोनीवासी पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर से मिले। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया और मामले में विनय सिंह, धनंजय सिंह, गनर व अन्य आरोपियों के खिलाफ 11 धाराओं में FIR दर्ज की गई।
विवादित जमीन पर नजर, कोर्ट में केस
कॉलोनीवासियों का कहना है कि विनय सिंह की नजर करीब 2000 वर्ग फीट की विवादित जमीन पर है, जिस पर पहले से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। उसी तक पहुंचने के लिए सड़क की जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई। एक मकान के गेट के पास दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे घर से निकलना तक मुश्किल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- मुझे बेइज्जत करके संसद से निकाला गया, जिंदा रहा तो एक बार फिर जाऊंगा: बृजभूषण शरण सिंह