देर रात हापुड़ में बवाल, दो समुदाय आए आमने-सामने, हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी चार थानों की पुलिस!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Oct 2025, 05:36 pm
news-banner
यूपी के हापुड़ जिले से दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी है। आइये पूरा घटनाक्रम जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव में हुई, जहां मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। हालात बिगड़ते देख चार थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी।

 

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सोरन सिंह के घर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें शामिल होने के लिए सिंभावली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव निवासी रिश्तेदार प्रिंस और सागर पहुंचे थे। देर शाम सागर गांव में शौच के लिए निकला, तभी कुछ दबंग युवकों ने उसे रोककर पीटना शुरू कर दिया। हमले में सागर का सिर फट गया और प्रिंस को भी गंभीर चोटें आईं। घायल सागर ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो माहौल गरमा गया और विवाद ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया।


दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव

देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवार के घरों की ओर बढ़े और दोनों पक्षों में पथराव व मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। पुलिस को देखते ही हमलावर फरार हो गए, लेकिन दलित परिवारों के लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित निकाला।


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि घटना मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव की है। सोरन सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग जब लघुशंका के लिए गए तो वहां पर मौजूद अबुजर नाम के शख्स और उसके साथियों से विवाद हो गया। इसी विवाद में प्रिंस और सागर घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- योगी सरकार की नजरों में चढ़े बरेली के फरार आरोपी, अब होगी तगड़ी कार्रवाई, जानकर आप भी कहेंगे बढ़िया

advertisement image