Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jan 2026, 06:20 pm
फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘डॉन-3’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। लंबे समय से अटकी इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डॉन’ के किरदार में शाहरुख खान की वापसी संभव हो सकती है। बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर और किंग खान के बीच फिल्म को लेकर दोबारा बातचीत शुरू हो चुकी है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एटली को लेकर शाहरुख खान की अहम शर्त
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने ‘डॉन-3’ में वापसी के संकेत जरूर दिए हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने एक खास शर्त भी रखी है। सूत्रों की मानें तो शाहरुख चाहते हैं कि इस बार फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली करें। शाहरुख ने फरहान अख्तर के सामने साफ किया है कि अगर एटली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तभी वह फिल्म में लौटने पर गंभीरता से विचार करेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख और एटली इससे पहले फिल्म ‘जवान’ में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
कास्टिंग विवाद के चलते अटका प्रोजेक्ट
बताया जाता है कि फरहान अख्तर पिछले करीब तीन सालों से ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन कास्टिंग को लेकर यह प्रोजेक्ट लगातार अटका हुआ है। शुरुआत में ‘डॉन-3’ के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया था, लेकिन ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि कथित अनुचित मांगों के चलते रणवीर को फिल्म से बाहर कर दिया गया।
ऋतिक रोशन ने भी किया इंकार
रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद मेकर्स ने ऋतिक रोशन को भी ‘डॉन-3’ ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया। मूवी टॉकीज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक इन दिनों ‘कृष-4’ से निर्देशन में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में भी लाइनअप में हैं, जिस वजह से उनका शेड्यूल पूरी तरह व्यस्त है।
फैंस की नजरें अब बड़े फैसले पर
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या फरहान अख्तर शाहरुख खान की शर्त मानते हैं और क्या एटली ‘डॉन-3’ के निर्देशन की कमान संभालते हैं। अगर ऐसा होता है, तो शाहरुख खान की वापसी के साथ ‘डॉन-3’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव के आए सभी नतीजे, एक बार फिर बीजेपी की आंधी, बीएमसी समेत 23 नगर निगमों पर कब्जा