जिन कुत्तों को रोज बिस्किट खिलाते थे दयाराम, उन्होंने ही सोते समय कर दिया कांड, आप कहेंगे कुत्ते भी निकले बेवफा!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Sep 2025, 10:52 am
news-banner
यूरी के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उनकी जान ले ली है। बुजुर्ग जिन कुत्तों को रोजाना बिस्टिक खिलाते थे, उन कुत्तों ने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के सिधियावां ग्राम पंचायत के मजरे मेहदियां से रविवार भोर एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्ते उन्हें रात को सोते मसय चारपाई से घसीटकर सड़क पार कर खेत तक ले गए और बुरी तरह नोच डाला। गंभीर हालत में दयाराम को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोमवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम अपने बेटे और बेटी के साथ खेत में बने घर में रहते थे। रविवार सुबह बेटा किसी काम से बाहर गया था, जबकि बेटी घर पर थी। करीब छह बजे अचानक एक दर्जन से अधिक कुत्ते आ धमके और चारपाई पर सो रहे दयाराम को घसीटकर खेत तक ले गए। कुत्तों के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।


गांव के पुत्तीलाल वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठियों से कुत्तों को खदेड़कर भगाया। इसके बाद दयाराम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम प्रधान के पति विक्रम सिंह ने बताया कि घायल बुजुर्ग को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटे निर्मल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में ही कराया गया है।


जिन कुत्तों को रोज सुबह-शाम बिस्किट खिलाते थे दयाराम, उन्हीं ने मारा

ग्रामीणों ने इस हमले की वजह को भी हैरान करने वाला बताया। उनका कहना है कि दयाराम रोज सुबह-शाम कुत्तों को बिस्किट खिलाते थे। रविवार सुबह उन्हें बिस्किट देने में देर हो गई। पहले तो कुत्ते इधर-उधर घूमते रहे, लेकिन कुछ देर बाद अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों का मानना है कि भोजन न मिलने से कुत्ते आक्रामक हो गए और इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में लोग लाठी-डंडों से लैस होकर कुत्तों को भगाने में जुट गए है। कई कुत्तों को गांव से बाहर खदेड़ भी दिया गया है। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। लोग अब डर के साए में हैं और प्रशासन से आवारा कुत्तों को भगाने की मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- पिता के नाम था 39 करोड़ का बीमा, बेटे ने मां-बाप के साथ जो किया, मामला जानकर आप कहेंगे ऐसी औलाद न दे भगवान!

advertisement image