Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Sep 2025, 01:05 pm
हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने बीमा राशि हड़पने के लिए अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी और उनकी मौत को सड़क हादसे बता दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पिछले सात सालों में पत्नी और मां की मौत को भी हादसा बताकर करोड़ों रुपये का बीमा क्लेम लिया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी की मौत की जांच भी शुरू कर दी है।
मेरठ गंगानगर निवासी विशाल कुमार पेशे से फोटोग्राफर है। उसके पिता मुकेश सिंघल का मेरठ बाजार में फोटो स्टूडियो था और मां प्रभा देवी गृहिणी थीं। पुलिस के मुताबिक विशाल ने 2017 में मां की हत्या कर उनकी मौत को सड़क हादसा बताया और बीमा कंपनी से 22 लाख रुपये वसूल लिए। 2020 में पत्नी की मौत के बाद उसने 80 लाख रुपये का क्लेम लिया। मार्च 2024 में उसने पिता की हत्या की और 39 करोड़ रुपये का क्लेम कर दिया।
पिता की मौत की बनाई कहानी, अस्पताल और पीएम रिपोर्ट में साक्ष्य बेमेल
पिता की मौत के लिए उसने कहानी गढ़ी कि 27 मार्च को गढ़ गंगा से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक कंपनी ने उसे 1.5 करोड़ रुपये भी दे दिए, लेकिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने पैसे देने से पहले जांच शुरू की। कंपनी ने पाया कि आरोपी ने अलग-अलग 50 से अधिक बीमा कंपनियों से पॉलिसी ले रखी थी, जबकि उसकी सालाना आय महज 12 से 15 लाख रुपये थी। संदेह गहराने पर पिता की अस्पताल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की तुलना की गई। दोनों रिपोर्टों में चोटें मेल नहीं खा रही थीं। अस्पताल का रिकॉर्ड कहता था कि घायल को पहले नवजीवन अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन बेटे ने इसे छिपा लिया।
रिकॉर्ड देने से बचता रहा आरोपी, बीमा अधिकारियों को हुआ शक
जांच में पता चला कि गवाहों के बयान भी आरोपी ने पैसे देकर तैयार कराए थे। वहीं आधार और पैन कार्ड में भी गड़बड़ी मिली। हादसे के वाहन और उसके कागजात भी वह पेश नहीं कर पाया। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि विशाल ने जांच में सहयोग नहीं किया और कई दस्तावेज देने से बचता रहा। उसने कंपनी के अधिकारी को रिश्वत देने की भी कोशिश की। जब संदेह पुख्ता हुआ तो कंपनी ने हापुड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने माता-पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। अब पुलिस उसकी पत्नी की मौत की जांच भी कर रही है, क्योंकि वहां भी धोखाधड़ी की आशंका है।
यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट का हैरान करने वाला मामला, बड़े-बड़े अधिकारी तक फंसे तो आपका क्या होगा, सोच में पड़ जाएंगे आप!