Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jun 2025, 12:07 pm
कानपुर में छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी कल्लू उर्फ शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके दोनों पैरों में गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया है। गोली लगने के बाद आरोपी पुलिस अपनी जिंदगी की भीख मांगते नजर आया। गुरुवार तड़के पुलिस पुलिस मुठभेड़ हुई है। बीते 24 घंटे से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि आरोपी रामसारी रोड होते हुए भीतरगांव की तरफ जा रहा है। तभी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर आरोपी ने 315 बोर के देशी तमंचे से फायर कर दिया। इस हमले में घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय घायल होने से बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पहले घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि ठीक होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर जेल भेजा जाएगा।
मासूम की हालत नाजुक
पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद उसे घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बच्ची को ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के सिर की हड्डी में गंभीर चोट है और उसमें फ्रैक्चर पाया गया है। शरीर पर 40 से अधिक टांके लगे हैं और चेहरे पर करीब 10 जगह गहरी चोटें हैं। लगभग 15 घंटे तक ICU में रहने के बाद बच्ची को थोड़ी देर के लिए होश आया, लेकिन वह अभी बयान देने की हालत में नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत लगातार मॉनिटर की जा रही है।
यह है पूरी घटना
घटना मंगलवार शाम की है जब बच्ची दुकान से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पिता ने बताया कि जब बेटी काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी पत्नी उसे ढूंढ़ने निकली। पास की दुकानों पर पूछताछ करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। इसी दौरान गांव का एक युवक कल्लू संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। उसके हाथ-पैर पर मिट्टी लगी थी और वह तेजी से खुद को साफ कर रहा था। जब उससे बच्ची के बारे में पूछा गया तो पहले उसने अनजान बनने की कोशिश की। कुछ ही देर बाद बच्ची की चीख सुनाई दी, जिससे हड़कंप मच गया। कल्लू खुद मजार के पीछे गया और वहां से घायल हालत में बच्ची को बाहर लाया। इसके बाद वह खुद ही उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और फिर मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में मामले का खुलासा
वारदात के बाद पुलिस को घाटमपुर CHC की सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल में ले जाते हुए दिखाई दिया। वह अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने दो अहम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे मुठभेड़ में पकड़ लिया। अब आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जीजा और साली ने की लव मैरिज, गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल ...