AI का ऐसा दुरुपयोग, जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी को भी नहीं छोड़ा, हैरान करने वाला मामला!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Aug 2025, 05:44 pm
news-banner
देश-दुनिया में एआई का दुरुपयोग मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। ताजा मामला पत्रकारिता की दुनिया से जुड़े नामचीन हस्ती सुधीर चौधरी से जुड़ा है। यह मामला आपको चौंका कर रख देगा। आइये पूरा मामला जानते हैं।

आर्टिफिशियल इंटलीजेंस यानी एआई का दुरुपयोग मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। डिजिटल युग में एआई से ऐसा फ्रॉड होने लग है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ताजा मामला देश की नामचीन हस्ती व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी से जुड़ा है। सुधीर चौधरी अपनी धारदार पत्रकारिता और खबरों के विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी शोहरत और बड़ी हस्ती होने का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी शख्स ने उनके नाम का एक फर्जी यूट्यूब चैनल बना रखा है। इसमे एआई का इस्तेमाल कर हूबहू सुधीर चौधरी की आवाज में खबरें दिखाई जा रही हैं। इसमें उनकी तस्वीरों और नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुधीर चौधरी के नाम के इस्तेमाल से चैनल की वीडियोज पर लाखों व्यूज भी आ रहे हैं। अब इस चैनल के फर्जीवाड़े के बारे में पता चलने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई की मांग उठने लगी है। खुद सुधीर चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है।


बता दें कि डीडी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी का किसी शख्स ने 'सुधीर की न्यूज' नाम से फर्जी यूट्यूब चैनल बनाया है। इसमें 18 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और कुल एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा व्यूज हैं। आरोपी चैनल में सुधीर चौधरी की एआई जेनरेटेड क्लोनिंग वॉइस और तस्वीरों का इस्तेमाल कर व्यूज और सब्सक्राइबर हासिल कर रहा है। इस फर्जी यूट्यूब चैनल को लेकर 'Now उत्तर प्रदेश' ने X पर पोस्ट कर सुधीर चौधरी से जानकारी मांगी थी। इस पर उन्होंने जवाब में उसे फर्जी करार दिया है। सुधीर चौधरी ने लिखा है कि यह मेरा चैनल नहीं है। यह मेरे नाम से बना फर्जी चैनल है। इसमें मेरे नाम, मेरी आवाज और मेरी तस्वीरों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। इस फर्जी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि आप सभी लोग भी चैनल को रिपोर्ट करें, ताकि किसी भी फर्जी कंटेट के प्रसारित होने से बचा जा सके।


गौर करने की बात है कि अगर देश के किसी इतने बड़े पत्रकार का फेक यू ट्यूब चैनल प्रसारित होता है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी वक्त उसपर कोई देश विरोधी या फिर अन्य आपत्तिजनक कंटेंट डाला जा सकता है। इतना ही नहीं आज एआई के जरिए, जो हो रहा है, यह सिर्फ एक बानगी भर है। आने वाले समय में एआई के दुरुपयोग से बहुत ही गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल सुधीर चौधरी ने खुद इस फेक यू ट्यूब चैनल का खंडन किया है और साथ ही इस चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।


पहले भी सुधीर चौधरी के नाम का बन चुका है फर्जी चैनल

सुधीर चौधरी के नाम से पहले भी कई फर्जी यूट्यूब चैनल बन चुके हैं। इसी साल मई महीने में एक फर्जी चैनल को लेकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। यह चैनल बीएनआर नाम से था और सुधीर चौधरी ने लिखा था कि किसी ने मेरे नाम से फर्जी यूट्यूब चैनल बनाया है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इसमें मैं नहीं हूं, बल्कि मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो आप भ्रमित हो रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि किसी के नाम का इस्तेमाल करना चापलूसी नहीं, धोखाधड़ी है।


डीडी न्यूज के प्रधान संपादक हैं सुधीर चौधरी, कई प्रतिष्ठित चैनलों में किया काम

सुधीर चौधरी एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार हैं। वर्तमान में वे डीडी न्यूज के एडिटर इन चीफ हैं। मई 2025 में उन्होंने डीडी न्यूज जॉइन किया है और यहां प्राइम-टाइम शो की मेजबानी करते हैं। इससे पहले वे आजतक में कंसल्टेंट एडिटर थे और 2022 से 2025 तक लोकप्रिय शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' के होस्ट रहे। उन्होंने Zee News, WION, Zee Business और Zee-24 Taas में प्रधान संपादक और सीईओ की भूमिकाएं निभाईं। जी न्यूज पर वे लंबे समय तक प्राइम-टाइम शो 'डेली न्यूज एंड एनालिसिस (डीएनए)' के होस्ट रहे और काफी चर्चित रहे। 4 अप्रैल 2025 को उन्होंने आजतक से इस्तीफा देकर डीडी न्यूज के साथ आए।


यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के लिए बोल दी ऐसी बात, मचेगा हंगामा

advertisement image