Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Oct 2025, 11:57 am
फर्रुखाबाद में शनिवार को एक लाइब्रेरी में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक छात्र घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि छात्र आकाश कश्यप (22) का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर गड्ढे में मिला। उसके चीथड़े उड़ गए थे। पुलिस को उसके शरीर के अंग बटोरने पड़े। वहीं दूसरा छात्र आकाश सक्सेना (24) खून से लथपथ लाइब्रेरी के बाहर मृत पाया गया। दोनों ही छात्र स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और रोज लाइब्रेरी में पढ़ने आते थे।
मौत की खबर सुनकर बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा परिवार
आकाश सक्सेना के पिता लखनऊ में दरोगा हैं। हादसे की खबर मिलते ही उसका भाई अमित सबसे पहले मौके पर पहुंचा। अस्पताल ले जाने की सूचना पर वह मां शशिलता और परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचा। बेटे की लाश देखते ही वह बेहोश हो गया। मां और अन्य परिजन भी बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार ने बताया कि आकाश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसकी दो बहनें रजनी और वंदना हैं।
परिवार का इकलौता बेटा था आकाश कश्यप
निनौआ गांव निवासी आकाश कश्यप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मां दीपा और पिता दीपक कश्यप का सहारा अब छिन गया। उसकी तीन बहनें राधा, मधु और पायल हादसे की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। शुरू में उम्मीद थी कि उसे रेफर कर बचा लिया जाएगा, लेकिन कमालगंज में उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार फूट-फूटकर रो पड़ा। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पढ़ाई और करियर के सपनों के साथ दो परिवारों की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं।
मीथेन गैस के रिसाव से धमाके की आशंका
घटनास्थल पर बारूद जैसी दुर्गंध से अवैध पटाखा भंडारण की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट की वजह मीथेन गैस का रिसाव हो सकता है। कोचिंग सेंटर के गेट के पास बने बेसमेंट में सीवर टैंक है, जहां सबमर्सिबल का स्विच बोर्ड भी लगा है। अनुमान है कि टैंक से गैस रिसी और स्विच बोर्ड में हुई स्पार्किंग से आग लगने के बाद धमाका हुआ। देर शाम लखनऊ से एटीएस टीम मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ के साथ जांच की। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और दमकल प्रभारी आशीष वर्मा ने भी मीथेन रिसाव को ही संभावित कारण बताया है।
दीवार की ईंटें, बाहर खड़ी बाइकें गिरीं 50 मीटर दूर
शनिवार दोपहर सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी पॉइंट के दो मंजिला भवन में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच गेट के पास अचानक भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इमारत की दीवारें ढहकर 50 मीटर तक बिखर गईं, जबकि कई ईंटें 200 मीटर दूर जा गिरीं। विस्फोट की तीव्रता से लाइब्रेरी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें भी 50 मीटर दूर तक जा पहुंचीं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई छात्रों के शव विस्फोट स्थल से काफी दूर जाकर गिरे।
यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में बहुत बड़ा ब्लास्ट, दो छात्रों की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला