कोचिंग सेंटर में बहुत बड़ा ब्लास्ट, दो छात्रों की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Oct 2025, 07:16 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक कोचिंग सेंटर में भयानक ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में दो छात्रों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि आठ से ज्यादा छात्र घायल बताए जा रहे है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में बड़े हादसे की खबर है। शनिवार को यहां सातनपुर मंडी के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में पढ़ाई कर रहे करीब 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि एक किलोमीटर दूर तक मकान हिल गए और लोग दहशत में आ गए।


विस्फोट की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोचिंग सेंटर का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। बाहर की स्लैब और मजबूत दीवारें करीब 50 मीटर दूर जा गिरीं, जबकि बाहर लगी लोहे की जाली लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा पहुंची। कई छात्रों के शरीर के अंग घटना स्थल पर बिखरे पड़े मिले, जिसने हादसे की भयावहता को और साफ हो गई।


मोटरसाइकिलें हवा में उछलकर गिरीं 50 मीटर दूर

विस्फोट के झटके से छात्रों की खड़ी मोटरसाइकिलें, स्कूटी और साइकिलें भी हवा में उछलकर 50 मीटर दूर जा गिरीं। आसपास के लोग जोरदार धमाका सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके का नजारा देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और फतेहगढ़ व कादरी गेट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।


पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर शुरू की जांच

पुलिस ने मौके से एक शिक्षक को हिरासत में लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि किसी रासायनिक पदार्थ या विस्फोटक सामग्री के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उच्चाधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी भेज दी गई है।


प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन

फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है।


यह भी पढ़ें- ड्राइवर की एक छोटी सी गलती ने ले ली तीन की जान, हादसा जान दहल उठेगा दिल!

advertisement image