Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Oct 2025, 12:47 pm
गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाएं उछलकर 20 फीट की दूरी पर जा गिरीं। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य शख्स भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्राइवर की एक गलती से हुआ हादसा
हादसा सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित कट के पास हुआ। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर की एक गलती ने तीन लोगों की जान ले ली। ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ और कार भी लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद बोनट आधा रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार महिलाओं को रौंदते हुए डिवाइडर में जा घुसी और मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल हो गया।
मॉर्निग वॉक के लिए निकलीं थी महिलाएं
महिलाओं की पहचान न्यू कोटगांव की कमलेश (55) पत्नी दयानंद, मीनू प्रजापति (56) पत्नी भक्त सिंह और सावित्री (60) पत्नी दरियाब के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव की रहने वाली थीं और सुबह वॉक के लिए निकली थीं। वहीं श्याम बिहार कॉलोनी के विपिन शर्मा भी कार की चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक व्हाइट कलर की ग्लैंजा कार नेहरू नगर निवासी राकेश शर्मा की थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ड्राइवर झपकी में था और हादसे के समय उसे चोटें भी आईं। हैरानी की बात यह है कि कार की आरसी पर दर्ज मोबाइल नंबर किसी और का है। पड़ताल में सामने आया कि नंबर अक्षत गोयल का है, जिन्होंने कहा कि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही डायल 112 और सिहानीगेट पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान भीड़ जमा हो गई और रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है। एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। इस हादसे ने पूरे इलाके में मातम और सनसनी फैला दी है, जबकि प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दशहरा मेला देखकर लौट रहा था बीजेपी नेता का भाई, चार लोगों ने पकड़ा, फिर जो हुआ, शॉक्ड हो जाएंगे आप