'मुझे केबिन में बुलाकर कहा- आज खुश करना पड़ेगा, मुझे जोर से पकड़ लिया और फिर..' मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Sep 2025, 12:44 pm
news-banner
यूपी के मैनपुरी जिले से यौन उत्पीड़न का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्कूल के एमडी ने एक महिला टीचर को केबिन में बुलाकर उसके साथ गंदी हरकत की। उसे जोर से पकड़ लिया और कहा मुझे खुश करो। आइये पूरा मामला जानते हैं।

मैनपुरी की सुदिति ग्लोबल एकेडमी की एक टीचर ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है और उसने गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में स्कूल के एमडी लव मोहन और उनके पीए शिवम के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला जांच के लिए मैनपुरी के दन्नाहार थाना पुलिस को भेजा गया है।


शिक्षिका ने बताया कि उसने 19 जनवरी 2025 को 32,500 रुपये मासिक वेतन पर स्कूल ज्वॉइन किया था। अपनी बड़ी बेटी का दाखिला भी इसी स्कूल में कराया और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें दोनों बेटियों के साथ लड़कों के हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरा दिया। पीड़िता के अनुसार एमडी ने उसे होम साइंस के बजाय FMM विषय पढ़ाने का दबाव बनाया और मना करने पर परेशान करना शुरू कर दिया।


एमडी ने केबिन में बुलाकर कहा- आज मुझे खुश करो

12 जुलाई को एमडी ने अपने केबिन में बुलाकर कहा कि आज उसे खुश करना पड़ेगा। जब शिक्षिका ने विरोध किया तो उन्होंने कंधे पर हाथ रखा और फिर जोर से पकड़ लिया। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट टच किया। पीड़िता ने खुद को छुड़ाकर वहां से निकलने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान एमडी ने उसे गंदे तरीके से छुआ और धमकी दी कि अगर बात बाहर निकाली तो उसे और उसकी बच्ची को स्कूल से निकाल देंगे।


एमडी के पीए ने भी की गंदी हरकत

पीड़िता ने एमडी के पीए शिवम से शिकायत की, लेकिन उसने भी गंदी हरकत की और धमकी दी कि जैसा कहा जा रहा है वैसा करना पड़ेगा। इससे शिक्षिका मानसिक रूप से टूट गई और 18 अगस्त को डिप्रेशन में चली गई। मेडिकल लीव लेकर वह गुरुग्राम लौट आई। बाद में जब वह पति के साथ स्कूल गई तो आरोपियों ने उसकी बकाया सैलरी लौटाकर कहा कि यहां शिकायत करना उसकी औकात के बाहर है और उसे स्कूल से निकाल दिया गया।


गुरुग्राम में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

22 सितंबर को पीड़िता ने गुरुग्राम में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जिसे मैनपुरी पुलिस के पास भेजा गया। हालांकि दन्नाहार थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इस एफआईआर की जानकारी नहीं है। मामले में शामिल स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन एमडी और उनके पिता राम मोहन से बातचीत नहीं हो सकी क्योंकि दोनों के फोन स्विच ऑफ थे। पूरा मामला एक प्रतिष्ठित स्कूल और उसके संचालकों से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी अभी खुलकर कुछ कहने से बच रही है।


यह भी पढ़ें- ढाई दर्जन स्टील की चम्मच तो डेढ़ दर्जन टूथब्रश खा गया युवक, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला, पूछने पर दिया चौंकाने वाला जवाब! 

advertisement image