Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Sep 2025, 02:56 pm
बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर फायरिंग के मामले में सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने खुद मामले का संज्ञान लिया है और एक्ट्रेस के पिता व रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह से फोन पर बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि किसी भी हाल में अपराधियों को पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदमाश चाहे पाताल में क्यों न छिपे हों, उन्हें ढूंढकर सामने लाया जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी। परिवार को डरने की जरूरत नहीं है।
जगदीश सिंह पाटनी ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात उन्हें फोन किया और पूरे परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया कि परिवार की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं होगी और पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। घटना के बाद बरेली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस को शक है कि इस हमले में एक लोकल बदमाश शामिल था, जिसे इलाके की पूरी जानकारी थी, जबकि दूसरा बाहर का हो सकता है। एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सुराग जुटा रही है। एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल के नेतृत्व में शहर और देहात दोनों जगह लगे कैमरों की जांच हो रही है, जबकि सर्विलांस सेल मोबाइल लोकेशन और संदिग्ध नंबरों को खंगाल रही है।
अनिरुद्धाचार्य के बयान का विरोध करने पर की गई फायरिंग
पूरे मामले की जड़ 30 जुलाई से जुड़ी है। उस दिन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान का विरोध करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो वायरल हो गया और उसे संत प्रेमानंद महाराज के बयान से जोड़कर भी दिखाया गया। इसी विवाद के बाद कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने 11 सितंबर की सुबह करीब 3 बजे दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करके दहशत फैला दी।
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली हमले की जिम्मेदारी
फायरिंग के तुरंत बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। शाम तक यह सामने आ गया कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने फेसबुक पर लिखा कि सनातन धर्म और संतों के खिलाफ बोलने वालों का यही अंजाम होगा। उसने चेतावनी दी कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है। इस घटना में पुलिस के सामने चुनौती यह रही कि बदमाशों ने सुबह का वक्त चुना, जब रोशनी पूरी तरह से नहीं होती। ऐसे समय में उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन उनमें से किसी में भी बदमाशों के चेहरे साफ नजर नहीं आए। कपड़ों का रंग भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिससे जांच और कठिन हो गई है।
एक्ट्रेस की बहन ने जारी किया नया वीडियो
दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग की घटना के दो दिन बाद उनकी बहन खुशबू पाटनी ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने सुरक्षा और सेल्फ डिफेंस पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में कुछ भी कब हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे आप पब्लिक फिगर हों या नहीं, खतरा सभी के लिए समान हो सकता है। खुशबू ने लोगों से अपील की कि यदि उनके पास लाइसेंस वाली गन नहीं है, तो भी सेल्फ डिफेंस के लिए कोई न कोई उपाय जरूर रखें, क्योंकि अनहोनी कभी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर की एक गलती से हुआ बड़ा हादसा, कई लोगों की गई जान तो कई हुए घायल, मामला जान आप कहेंगे नहीं करेंगे ये मिस्टेक!