ड्राइवर की एक गलती से हुआ बड़ा हादसा, कई लोगों की गई जान तो कई हुए घायल, मामला जान आप कहेंगे नहीं करेंगे ये मिस्टेक!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Sep 2025, 02:03 pm
news-banner
यूपी के जौनपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक एसी बस आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत और नौ लोग घायल हो गए। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। आइये पूरा घटनाक्रम जानते हैं।

जौनपुर में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां 50 श्रद्धालुओं से भरी एसी बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़  के रहने वाले थे, जो अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ।


पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकना-चूर हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में पुलिस ने जाम खुलवा दिया।


पीड़ितों ने बताई हादसे की आंखोंदेखी

हादसे के बाद बचे यात्रियों ने घटना की आपबीती सुनाई। घायल यात्री दिलीप दास ने बताया कि वे 50 लोगों का ग्रुप 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकला था। सभी ने अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट और वृंदावन के दर्शन किए थे। रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन करने के बाद रात को काशी विश्वनाथ जाने के लिए रवाना हुए। रात के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे कि करीब 3 बजे अचानक जोरदार टक्कर हुई।


बस ड्राइवर की हुई मौके पर मौत

दिलीप दास ने कहा कि वह पीछे की सीट पर थे। इसलिए हल्की चोटें आईं, लेकिन जब बस से बाहर निकले तो देखा कि चालक की केबिन पूरी तरह दब चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस बाईं ओर से ट्रेलर से टकराई थी और कई यात्री खिड़की से बाहर लटक गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चार लोगों की जान नहीं बच सकी। मृतकों में आशा भावल (38), रेखा बर्निक (40), गुलाब (35) और बस चालक दीपक (40) शामिल हैं।


हादसा के बारे में बताते हुए रो पड़े पीड़ित

हादसे में जान गंवाने वाली आशा भावल के पति उपन हादसे के बारे में बताते समय रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी को सीट और खिड़की के बीच खून से लथपथ हालत में फंसा हुआ पाए। किसी तरह खींचकर बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चे हैं और बेटी की शादी होने वाली है। पत्नी को खो देने का दर्द वह शब्दों में नहीं बयां कर सकते।


यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाई में में पलटी, 5 लोगों की मौत और 19 घायल

advertisement image