100 फीट ऊपर हवा में डगमगाने लगा पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर, फिर पायलट ने लिया ये खतरनाक डिसीजन, जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Oct 2025, 05:22 pm
news-banner
बिहार में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 100 फीट ऊपर हवा में उनका हेलीकॉप्टर लड़खड़ाने लगा, जिसके बाद पायलट को खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। आइये पूरा मामला जानते हैं।

भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की बिहार में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गुरुवार को वे एनडीए गठबंधन के जेडीयू उम्मीदवार राणा चरण साह के समर्थन में भोजपुर जिले में जनसभा करने गए थे। सभा के बाद जब उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरने लगा, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए खेत में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई।


यह घटना छोटकी सासाराम और सरफाफर गांव के बीच की है। बताया गया कि बृजभूषण शरण सिंह छोटकी सासाराम गांव में जनसभा को संबोधित करने के बाद रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए थे। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। दृश्यता बेहद कम होने की वजह से पायलट ने मजबूरन खेत में हेलिकॉप्टर उतार दिया। जिस खेत में लैंडिंग हुई, उसके मालिक ने फसल खराब होने की बात कही और मुआवजे की मांग की, जिस पर बृजभूषण सिंह ने आश्वासन दिया कि नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा।


उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही लड़खड़ाने लगा हेलीकॉप्टर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उड़ान भरने के करीब दो मिनट बाद 100 फीट की ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर लड़खड़ाने लगा। उस समय मौसम इतना खराब था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हेलिकॉप्टर उतरते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई, लेकिन जल्द ही पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पूर्व सांसद पूरी तरह सुरक्षित रहे। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया और बृजभूषण सिंह को गाड़ी से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।


हेलिकॉप्टर की तकनीकि जांच जारी, घटनास्थल पर बढ़ी सुरक्षा 

बारिश रुकने के बाद तकनीकी टीम ने हेलिकॉप्टर की जांच की। अधिकारियों के मुताबिक मौसम में अचानक बदलाव के चलते दृश्यता शून्य के करीब हो गई थी। पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है और हेलिकॉप्टर की स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है।


बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया वीडियो, बोले- सब ठीक

घटना के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद वीडियो जारी कर कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने बताया कि संदेश और दिनारा विधानसभा क्षेत्रों में उनकी दो जनसभाएं थीं, लेकिन खराब मौसम के चलते खेत में सुरक्षित लैंडिंग करानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय प्रशासन और जनता के सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।


यह भी पढ़ें- 'बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री'

advertisement image