Curated By:
            editor1 |
            Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Oct 2025, 03:05 pm
        
 
        
        
     
    
    
        जौनपुर में धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत कर पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के बंजारेपुर गांव निवासी लखई राम ने सरकी गांव की गीता देवी, उसकी बेटी रंजना, सोनू और विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ये लोग सुंदर लड़की से शादी कराने, नौकरी और खूब सारा पैसा देने का लालच देकर गरीब व एससी-एसटी वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाते थे। पीड़ित लखई राम ने तहरीर में बताया कि आरोपी अपने घरों में ईसाई धर्मग्रंथों की प्रार्थना सभाएं आयोजित करते थे और बाद में धर्म परिवर्तन कराते थे। सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यूट्यूब से धर्मांतरण का खेल सीखती थी रंजना
गीता देवी की बेटी रंजना कुमारी दो साल से धर्मांतरण संबंधी सामग्री यूट्यूब से देखकर अपनी डायरी में नोट करती थी। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने रंजना के पास से दो बाइबिल, चार रजिस्टर, भजन संग्रह, एक मोबाइल और टैब बरामद किए हैं। इन उपकरणों में ईसाई धर्म से जुड़ी वीडियो, चैटिंग और सामग्री मिली है।
आंगनबाड़ी सहायिका निकली आरोपी महिला
मुख्य आरोपी गीता देवी खुद को आशा कार्यकर्ता बताती थी, जबकि जांच में वह आंगनबाड़ी सहायिका निकली। पुलिस ने उसके पास से ईसा मसीह की दो तस्वीरें, एक बाइबिल, धार्मिक पुस्तकें और मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल में धर्म परिवर्तन से जुड़ी कई वीडियो और फोटो मिले हैं। गीता देवी ने खुद धर्म परिवर्तन करने की बात स्वीकार किया और झूठे चमत्कारों का दावा करते हुए लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को उकसाया। उसने यहां तक कहा कि धर्म बदलने से उसके पति ने शराब पीना छोड़ दिया और उनके जीवन में चमत्कार हुआ।
प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि अगर गीता देवी वास्तव में आंगनबाड़ी सहायिका हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कोई भी सरकारी या अर्ध-सरकारी कर्मचारी इस तरह का धार्मिक प्रचार नहीं कर सकता। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि धर्मांतरण गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।
यह भी पढ़ें- 'बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री'