Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 10:56 am
उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल में जानलेवा हमला हुआ है। मंगलवार शाम जेल अस्पताल में सफाई ड्यूटी कर रहे एक कैदी ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना में प्रजापति के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में पांच टांके लगाने पड़े। इलाज के लिए उन्हें पहले जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर देखभाल हेतु KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
बेटी ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
प्रजापति की पत्नी विधायक महराजी देवी और उनकी बेटी रोते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। बेटी ने आरोप लगाया कि पिता की हत्या की साजिश हो सकती है और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उनके पिता कोई आतंकवादी नहीं हैं और बिना दोष साबित हुए वे पिछले साढ़े आठ साल से जेल में बंद हैं।
पूर्व मंत्री का दावा, बिना किसी विवाद के हमला
गायत्री प्रजापति ने मीडिया से कहा कि हमलावर का नाम विश्वास है। वह पहले से ही जेल में बंद एक शातिर अपराधी है। उनका दावा है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और यह हमला अचानक हुआ। हालांकि जेल सूत्रों के मुताबिक विवाद सफाई को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि प्रजापति ने कैदी को गाली दी, जिसके बाद उसने हमला कर दिया। परिवार का कहना है कि हमले में कैंची का इस्तेमाल हुआ, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए कहा कि झगड़े में धक्का-मुक्की के दौरान चोट आई है।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
जेल सुपरिटेंडेंट बृजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कैदी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है और इस हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी घटना पर चिंता जताई। KGMU प्रशासन ने जानकारी दी कि प्रजापति के सिर पर गहरी चोट नहीं है। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन अगले कुछ दिन तक उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। देर रात उन्हें कैजुअल्टी वार्ड से तीसरी मंजिल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी में दंगा भड़काने की साजिश, मुजाहिद आर्मी बनाकर हिंदुओं को मारने की थी मंशा, मामला जान हिल जाएंगे आप!