आंखों में दर्द समेटकर आठवें दिन बच्ची कह गई अलविदा, घटना जानकर गुस्से से हो जाएंगे लाल..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jun 2025, 01:49 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन साल की मासूम बच्ची के साथ शादीशुदा युवक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

तीन साल की वो मासूम बच्ची तो रोज अपने आंगन में आंख-मिचौली खेलती थी। अपनी हंसी ठिठोली से पूरे परिवार को मगन कर देती थी। मगर किसी को क्या पता था कि अचानक उसकी हंसी में किसी की नजर लग जाएगी। वो तो घर से टॉफी लेने ही निकली थी। क्या पता था कि दोबारा मां की गोद में अब कभी मुस्कुराएगी भी या नहीं। टॉफी लेने के बहाने पड़ोस के दरिंदे ने उसे ऐसी सजा दी कि इंसानियत भी शर्म से लाल हो गई। फिर भी बच्ची ने हार नहीं मानी और एक हफ्ते कानपुर के हैलट में जिंदगी की लड़ाई लड़ी। घटना के बाद उसके नन्हे-मीठे बोल कहीं गुम हो गए और वह न माता-पिता से और न इलाज कर रहे डॉक्टरों से कुछ कह पाई। अंत में आठवें दिन आंखों में दर्द समेटे हुए दुनिया को अलविदा कह गई। 


दिल दहला देने वाली यह घटना बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र की है। यहां 3 जून को गांव के एक शादीशुदा युवक सुनील निषाद मासूम को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और जब वह बेहोश हो गई, तो उसे एक थर्माकोल के बॉक्स में बंद कर साइकिल से 10 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक आया। यह सोचकर कि वह मर चुकी है। बच्ची के लापता होने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात करीब दो बजे पुलिस ने जंगल से बच्ची को बेहोशी की हालत में बरामद किया।


बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान और आंखों में गहरा डर समाया हुआ था। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे  मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। यहां 8 दिन तक बच्ची का इलाज चला। इस दौरान उसकी हालत नाजुक बनी रही और वह अंत में जिंदगी की जंग हार गई। कानपुर प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पुलिस ने चिल्ला थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी को दबोच लिया है।


गांव के लोगों ने घटना के विरोध में बांदा-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बुधवार तड़के आरोपी सुनील निषाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। इलाज के बाद उसे जेल भेजा गया है। आरोपी पर दुष्कर्म, अपहरण, जानलेवा हमला, पॉक्सो एक्ट समेत हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंशल का कहना है कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 


यह भी पढ़ें- मालकिन की शहजादी और नौकरानी की बेटी, अमीरों से दोस्ती के बाद जो हुआ..

advertisement image