Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jun 2025, 01:11 pm
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कोठियों में काम करने वाली एक महिला की नाबालिग बेटी के साथ मालकिन की बेटी के दोस्तों ने शारीरिक शोषण किया है। साथ ही उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया गया। हैरानी की बात यह कि मालकिन की बेटी ने ही अमीर युवकों से नाबालिग लड़की की दोस्ती कराई थी।
पीड़िता का आरोप है कि कोठी मालिक की बेटी ने उसकी दोस्ती अपने अमीर दोस्तों से कराई थी। उन्होंने पहले उसकी तस्वीरें लीं और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार ब्लैकमेल किया। इस दौरान उसे अपने घर बुलाया और शारीरिक शोषण किया। युवकों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिए और दो साल तक हर महीने 10 से 15 हजार रुपये ऐंठते रहे। इससे नाबालिग मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। लंबे समय बाद जब किशोरी ने हिम्मत कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त को दी तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोठियों में काम कर पेट पालती है मां
करीब 6 साल से पीड़िता अपने परिवार के साथ कमला नगर इलाके में रह रही है और कोठियों में काम करके गुजारा करती है। आरोप है कि मालकिन की बेटी ने पार्क में एक युवक से उसकी जान-पहचान कराई थी। एक-दो बार मिलने के बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह कई बार शिकायत करने गई, लेकिन अधिकारियों ने एक-दूसरे के पास भेजकर टरका दिया। पुलिस आयुक्त कार्यालय से एसीपी छत्ता कार्यालय, फिर थाना कमला नगर और अंत में बृज विहार चौकी भेज दिया गया। 5 घंटे इंतजार के बाद केवल जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया। बाद में जब थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी हुई तो केस दर्ज किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। इस घटना ने महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वहीं शिकायत दर्ज न होने के मामले ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता पर भी सवाल उठा दिए हैं। पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मागं कर रही है।
यह भी पढ़ें- बच्ची को गंदी नजर से देखने वाले का पुलिस ने किया वो हाल! आप भी कहेंगे अच्छा किया