Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jun 2025, 07:05 pm
यूपी के बस्ती जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है। प्रेमिका ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ धोखा होगा। वहां पहुंचते ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावर कोई और नहीं, बल्कि प्रेमिका के पिता और भाई थे। उन्होंने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है। यहां 25 वर्षीय कृष्णा राजभर का गांव की ही एक युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार रात युवती ने फोन कर उसे पास के बाग में मिलने के लिए बुलाया। कृष्णा जैसे ही वहां पहुंचा तो वहां युवती के पिता और भाई पहले से मौजूद थे। उन्होंने कृष्णा पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर कृष्णा का बड़ा भाई फूलचंद्र मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हमलावर कृष्णा को मरा समझकर झाड़ियों में फेंक कर फरार हो चुके थे।
कृष्णा की मां राजपति ने बताया कि उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है और कृष्णा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह हैदराबाद में टाइल्स लगाने का काम करता था और हाल ही में गांव लौटा था। वहीं भतीजी दुर्गावती ने बताया कि देर रात शोर सुनकर उनके पिता कृष्णा को ढूंढने निकले थे। कुछ ही देर में वह घबराए हुए घर लौटे और बताया कि कृष्णा को मार दिया गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो कृष्णा घायल हालत में पड़ा था और उसके शरीर पर कपड़े तक नहीं थे।
कई बार दे चुके थे जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया कि युवती और युवक दोनों ही राजभर समाज से थे। फिर भी युवती के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। वह पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे और अफेयर की जानकारी मिलने के बाद युवती की पढ़ाई छुड़वा दी गई थी। युवती के घरवाले बेटे से नफरत करते थे। उन्होंने साजिश के तहत युवती से फोन कराकर उसे रात में बुलाया था। इसके बाद वहां उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा ृ
इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया है कि युवती ने कृष्णा को मिलने बुलाया और वहां उसके पिता व भाई ने जानलेवा हमला कर दिया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- क्राइम अपडेट: मुठभेड़ में सुपारी किलर गिरफ्तार.. चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला