Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Dec 2025, 02:37 pm
लखनऊ में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें शुरुआती जांच में प्रेमिका की भूमिका उजागर हुई है। मृतक युवक अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। हत्या के बाद महिला अपनी दो बेटियों के साथ करीब नौ घंटे तक उसी कमरे में मौजूद रही और फिर खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृत युवक की पहचान देवरिया निवासी सूर्य प्रताप सिंह (33) के रूप में हुई है। वह सालारगंज गांव में 46 वर्षीय रत्ना देवी के साथ किराए पर रह रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रविवार रात करीब 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान रत्ना देवी और उसकी दोनों बेटियों ने मिलकर सूर्य प्रताप की हत्या कर दी। सोमवार सुबह करीब आठ बजे रत्ना ने खुद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी।
मृतक के पिता ने महिला समेत दोनों बेटियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता नरेंद्र सिंह ने रत्ना देवी और उसकी दोनों बेटियों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तीनों ने मिलकर पहले उनके बेटे को जमीन पर पटक दिया, उसके बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला और उसकी दोनों बेटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे असली वजह क्या थी और क्या इसमें किसी और की भूमिका भी रही।
महिला की दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाता था सूर्य प्रताप, बढ़ी नजदीकियां
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सूर्य प्रताप रत्ना देवी की दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान रत्ना से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। रत्ना के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। जब इस रिश्ते की भनक परिवार को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद सूर्य और रत्ना अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग किराए के कमरे में रहने लगे थे। दोनों पिछले करीब दो साल से साथ रह रहे थे।
पिता बोला- मां और बेटियां मेरे बेटे के पैसे पर मौज-मस्ती करती थीं
मृतक के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा रत्ना और उसकी बेटियों की आर्थिक मदद करता था। उनका आरोप है कि तीनों उनके बेटे के पैसों पर मौज-मस्ती कर रही थीं। उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही बेटे से बात हुई थी और उसने बाइक की मरम्मत के लिए पैसे भी भेजे थे। परिवार का कहना है कि सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन रात में यह दर्दनाक घटना हो गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
यह भी पढ़ें- शादीशुदा महिला के घर घुसा प्रेमी, फिर जो किया, मामला जानकर हिल जाएंगे आप!