Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Dec 2025, 07:24 pm
पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में रविवार को एक महिला की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना शारदा डैम की तलहटी में स्थित पुरैना ताल्लुके महाराजपुर गांव की है, जहां 45 वर्षीय मनजीत कौर की बांके से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक, मनजीत कौर के पति सुवेग सिंह की वर्ष 2016 में मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह अकेली रहने लगी थी। बीते करीब पांच वर्षों से वह नलडेंगा गांव निवासी मुकेश के साथ रह रही थी। दोनों कुछ समय पहले काम के सिलसिले में हल्द्वानी में भी रह चुके थे। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास मुकेश ने अचानक मनजीत कौर पर हमला कर दिया। उसने बांके और हथौड़े से महिला के सिर पर कई बार वार किए, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के पीछे संपत्ति विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनजीत और मुकेश के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी कब्जे वाली जमीन बेचकर नया घर बनाना शुरू किया था, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में और ज्यादा तनाव आ गया। पुलिस फिलहाल इसी एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है और संपत्ति से जुड़े सभी दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
मनजीत कौर के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। दो बड़े बेटे कानपुर में नौकरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा अपनी बहन के साथ पंजाब में ससुराल में रह रहा है। बेटी की पहले ही शादी हो चुकी है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और उनके मौके पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के समय की गतिविधियों और आरोपी की गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिल सकें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इंस्पेक्टर की मौत मामले में फंसी महिला सिपाही रखती थी महंगे शौक, लाइफस्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश!