इंस्पेक्टर की मौत मामले में फंसी महिला सिपाही रखती थी महंगे शौक, लाइफस्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Dec 2025, 03:25 pm
news-banner

यूपी के जालौन में इंस्पेक्टर की मौत के मामले में फंसी महिला सिपाही आम पद पर तैनात होने के बावजूद महंगे शौक रखती थी। उसका रहन सहन एकदम किसी अधिकारी वाला था। घर में एसी से लेकर आईफोन तक मौजूद था। अब पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है।

जालौन के उरई में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा 2019 बैच की हैं और इन दिनों इंस्पेक्टर की मौत के मामले में चर्चित हैं। एक आम पद पर होने के बावजूद उनकी लाइफस्टाइल अन्य महिला पुलिसकर्मियों से काफी अलग बताई जा रही है। सहकर्मियों के मुताबिक वह आमतौर पर बाकी महिला सिपाहियों से दूरी बनाकर रखती थीं और अधिकतर समय अकेले रहना पसंद करती थीं। सूत्रों का दावा है कि सरकारी आवास में उन्होंने सभी सुख-सुविधाओं का पूरा इंतजाम कर रखा था और वहां एसी के साथ महंगे आईफोन तक का इस्तेमाल करती थीं। हाल ही में एक महंगा नेकलेस खरीदने को लेकर भी चर्चा में रही हैं। 


मृतक इंस्पेक्टर की बीवी ने मीनाक्षी पर लगाया हत्या का आरोप

इसी बीच कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और माना जा रहा है कि कॉल डिटेल्स और मोबाइल चैटिंग से कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मीनाक्षी की पिछली तैनातियों के दौरान भी विवादों की बातें सामने आती रही थीं।


पीएम रिपोर्ट में कान के ऊपर सिर में सटाकर मारी गोली

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंस्पेक्टर को कान के ऊपर दाहिनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारी गई थी, जो बाईं ओर से निकल गई। रिपोर्ट में एक ही गोली लगने की पुष्टि हुई है। तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोगों की निगाहें अब जांच के नतीजों पर टिकी हैं।


पहले भी विवादों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं मीनाक्षी

जांच के दौरान सामने आया है कि मीनाक्षी शर्मा पूर्व में बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली में भी तैनात रह चुकी हैं। नवंबर 2023 में वहां उनकी पोस्टिंग हुई थी, लेकिन मात्र तीन महीने में ही उनका तबादला हो गया था। उस दौरान भी उनका नाम चर्चाओं में बना रहा। इससे पहले सितंबर 2022 में उसी थाने में एक विवाद के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें दो सिपाहियों के बीच महिला सिपाही को लेकर तनाव पैदा हो गया था और थाने के भीतर गोलियां चली थीं। हालांकि, उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन बाद में बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई थी।


आरोपी के खिलाफ पुराने रकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

अब इंस्पेक्टर की मौत के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बरेली के बहेड़ी थाने से संपर्क कर पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मीनाक्षी शर्मा ने इतनी कम अवधि में तबादला क्यों कराया था। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी, घर से भागी महिला सिपाही, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image