Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 11:28 am
गोंडा जिले में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा दुखद अंत सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोंडा–लखनऊ रेल मार्ग पर पिपरी गांव के पास एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि महज 100 मीटर की दूरी पर उसके प्रेमी का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
मृतका की पहचान लक्ष्मी मौर्य (20) निवासी गुलरिहा थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवक नीरज मौर्य (25) निवासी बखरिया झाला थाना कौड़िया बताया गया है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर से जाने के बाद दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा
पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को लक्ष्मी अपने घर से अचानक चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने विशेश्वरगंज थाने में तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 24 दिसंबर को बहराइच में मजिस्ट्रेट के सामने लक्ष्मी का बयान दर्ज कराया गया था। बयान में लक्ष्मी ने खुद को बालिग बताया था और नीरज के साथ अपनी मर्जी से रहने की बात कही थी। इसके बाद मामला शांत होता नजर आ रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह प्रेम कहानी इस तरह दर्दनाक मोड़ ले लेगी।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, पास ही लटका था प्रेमी
बृहस्पतिवार शाम रेलवे कर्मचारियों ने पिपरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो ट्रैक पर लक्ष्मी का शव मिला। जांच के दौरान पुलिस ने जब आसपास का इलाका खंगाला, तो करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से नीरज का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को युवक के जूतों में खून के निशान भी मिले हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया। दोनों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस बोली- पहले युवती, फिर युवक ने दी जान
इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। इसके बाद प्रेमी ने पेड़ से लटककर जान दे दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने इतना बड़ा कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह बहुत बड़ी खबर, ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, पूरा मामला जान आप भी कहेंगे- मेरी क्रिसमस