Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Sep 2025, 04:43 pm
गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और सुबह करीब 4:30 बजे उसके फार्महाउस पर दबिश दी। इस दौरान वह सो रहा था और पुलिस ने उसे उसी समय पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद पुलिस उसे लेकर लौट रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद जेल जाने के डर से उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में पीड़िता अभिनेत्री 6 सितंबर को न्याय न मिलने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई थी। वहां उसने आत्मदाह की कोशिश की। नोएडा से लखनऊ पहुंची अभिनेत्री ने सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग के पास अपने बैग से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़कने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बोतल छीनकर उसे बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पुलिसकर्मी अभिनेत्री को पकड़ते नजर आए।
उस समय अभिनेत्री ने कहा था कि हरियाणवी फोक सिंगर और डायरेक्टर उत्तर कुमार ने उसका रेप किया है। उसने बताया था कि 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत के आदेश पर 25 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी को पकड़ने में लापरवाही बरती। कई बार लोकेशन बताने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से वह निराश हो गई और आत्मदाह की कोशिश करने पर मजबूर हुई।
अभिनेत्री मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली है और वर्तमान में नोएडा सेक्टर-53 में रहती है। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि अगस्त 2020 में हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करते समय उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी। उत्तर ने उसे गानों और फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया और लगातार अपने गाजियाबाद ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का भी आश्वासन दिया था। एक्ट्रेस को काम की उम्मीद दिलाकर उसने कई बार उससे रेप किया।
अभिनेत्री को हरियाणा के मशहूर गाने ‘राजी बोल जा’ से पहचान मिली थी। वह कई अन्य म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी है और उत्तर कुमार के साथ भी काम कर चुकी है। दूसरी ओर उत्तर कुमार को हरियाणवी इंडस्ट्री में ‘धाकड़ छोरा’ के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद में हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग सीखी और 2004 में आई फिल्म धाकड़ छोरा से पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्मों और गानों में भी काम किया।
यह भी पढ़ें- एक्स्ट्रेस दिशा पटानी के घर फायरिंग, एक्शन में सीएम योगी, बोल दी ऐसी बात कि जानकर आप कहेंगे- पाताललोक में भी नहीं बचेंगे आरोपी!