Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Oct 2025, 02:32 pm
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला अपने प्रेमी के साथ रात में रंगरलियां मना रही थी। तभी अचानक उसका पति आ गया। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया। इस पर घर में जमकर विवाद हुआ। घटना के आठ दिन बाद पति की लाश उसकी ही पिकअप गाड़ी में खाई में पड़ी मिली। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि ड्राइवर की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर की थी। वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साजिश सामने आ गई। पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक की पहचान शाही क्षेत्र के खरसेनी गांव निवासी 32 वर्षीय हरपाल के रूप में हुई है। वह पेशे से पिकअप ड्राइवर था। 8 सितंबर को मिर्जापुर-शाही रोड किनारे खाई में घुसी पिकअप में उनका शव ड्राइवर सीट पर मिला था। रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले ने मोड़ तब लिया जब घटना के 20 दिन बाद मृतक की मां पूनम देवी ने शाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी ममता ने उसके प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। पूनम देवी के मुताबिक ममता के हरपाल के भांजे कैलाश और मौसेरे भाई राहुल से संबंध थे। घटना से आठ दिन पहले हरपाल ने पत्नी को कैलाश के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। जब उसने विरोध किया तो दोनों में जमकर विवाद हुआ।
इसके बाद ममता, कैलाश और राहुल ने मिलकर हरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 8 सितंबर की रात राहुल ने हरपाल को फोन करके ऋषिकेश जाने के बहाने गाड़ी बुलवाई। हरपाल घर से पिकअप लेकर निकला, लेकिन उसी रात उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि कैलाश और राहुल ने अपने तीन अज्ञात साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया और शव को खाई में धकेलकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने पूनम देवी की तहरीर पर कैलाश निवासी फिदाईपुर, राहुल निवासी बिलसा शीशगढ़, ममता और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है। सीओ अजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- 70 साल के सगरू ने रचाई तीन बच्चों की मां से शादी, फिर सुहागरात बनी आखिरी रात, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!