Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Oct 2025, 10:49 am
'मेरी पत्नी नागिन है। रात को अंधेरे में वह अपना जिस्म बदल लेती है और जहरीली नागिन बन जाती है। नागिन बनने से पहले वह मुझे डराती है। अपने जिस्म को लहराती है। इसके बाद मुझे डसने के लिए मेरे ऊपर कूद पड़ती है। मैं डर के मारे बहुत जोर से कांपने लगता हूं। चीखता और चिल्लाता हूं। इसके बावजूद वह मानती नहीं है।' यह कहना है सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के मेराज का। मेराज ने यह चौंकाने वाला दावा किया है।
मेराज का कहना है कि उनकी पत्नी नसीमन नागिन बनकर उन्हें डस चुकी है। उसने बताया कि एक दिन जब वह खेत में पानी लगा रहे थे, तब पत्नी ने अचानक उन्हें काट लिया। मेराज का कहना है कि नसीमन के पिता ने करीब 20 साल पहले एक नाग को मार दिया था। उसी नाग की मौत का बदला लेने के लिए नसीमन के रूप में नागिन ने जन्म लिया है। अब वह उसी नाग की खोज में है। मेराज के मुताबिक शादी के बाद उन्हें पत्नी के अजीब व्यवहार पर संदेह हुआ, लेकिन उसने इसे सामान्य समझा। बाद में रिश्तेदारों की सलाह पर वह पत्नी को बांसा ले गए, जहां एक अजीब घटना हुई।
मेराज ने बताया कि जब नसीमन ने उसकी उंगली पकड़ी तो अचानक उसका चेहरा और चाल-ढाल बदलने लगी। वह गोल-गोल घूमने लगी और कहने लगी कि उसके पिता ने नाग को मारा था और उस समय उसकी मां गर्भवती थी। उसी नागिन की आत्मा उसकी मां के गर्भ में चली गई और अब वह अपने नाग पति की मौत का बदला लेने आई है। मेराज ने कहा कि उन्होंने कई बार झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से इलाज कराया, लेकिन पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। अब उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी ने कहा सब झूठ, दहेज के लिए मनगढंत कहानी
हालांकि मेराज की पत्नी नसीमन का कहना है कि उसका पति दहेज के लिए उसके साथ ऐसा कर रहा है। यह पूरी मनगढ़ंत कहानी है। वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। खेत में जब वह पानी लगा रहे थे, तब वह काफी दूर खड़ी थीं। तभी मेराज को भैंसा डोम ने काट लिया था। उन्होंने कहा कि जिसने झाड़ा किया है, उसी से पूछ लिया जाए कि वास्तव में किसने काटा। नसीमन का आरोप है कि मेराज दहेज के लिए झूठा इल्जाम लगा रहे हैं। शादी के समय उनके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन अब मेराज बुलेट बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। नसीमन का कहना है कि जब उनके गरीब पिता यह मांग पूरी नहीं कर पाए, तो मेराज ने तलाक देने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है।
क्या है सच्चाई, कहते हैं डॉक्टर?
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के मुताबिक मानसिक दबाव या तनाव के कारण व्यक्ति के व्यवहार और पहचान में बदलाव आ सकता है। कई बार मरीज अपनी पहचान को लेकर भ्रमित हो जाता है और खुद को किसी और रूप में महसूस करने लगता है। ऐसे मामलों में काउंसलिंग और जांच बेहद जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि मेराज और नसीमन के मामले में क्या स्थिति है, यह केवल मेडिकल जांच से ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, KGMU के एडिशनल प्रोफेसर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ग्लोबल टॉप 2% लिस्ट में शामिल डॉ. सुजीत कर का कहना है कि यह एक गंभीर मानसिक विकार हो सकता है, जो रात के समय और अधिक बढ़ जाता है। इलाज में देरी मरीज की हालत को और गंभीर बना सकती है, इसलिए समय पर उपचार बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- जलती चिता से लाश के अंग निकाले, चावल पकाए और फिर.. मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप