यूपी में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा एक्शन, पुलिस ने तमंचा सप्लायर को दबोचा

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 01:15 pm
news-banner

शामली में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने बावरिया कॉलोनी में अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। एसओजी और झिंझाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। चुनाव प्रभावित करने की साजिश सामने आई।

 पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की सप्लाई की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अहमदगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव बावरिया कॉलोनी में एक घर के अंदर चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बने और अधबने तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के आधुनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह तमंचे आगामी पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए तैयार किए जा रहे थे।


घर के अंदर चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्टरी
शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी टीम और झिंझाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बावरिया कॉलोनी में एक मकान पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि मकान के अंदर लंबे समय से अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से सन्नी निवासी गांव सल्फा थाना कांधला और रामकुमार निवासी गांव लिसाढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान देसी बंदूक, दो पौनिया तमंचे, 18 तैयार तमंचे, सात कारतूस, 19 अधबने तमंचों की बॉडी, 12 बोर की पांच नाल और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए।


चुनाव प्रभावित करने की थी तैयारी, नेटवर्क की जांच तेज
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पंचायत चुनाव से पहले तमंचे तैयार कर उनकी सप्लाई करने की योजना बना रहे थे, ताकि चुनावी माहौल को प्रभावित किया जा सके। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इससे पहले आरोपियों ने किन लोगों को अवैध हथियार बेचे और यह नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ आरोपियों के संपर्कों की भी जांच की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट कहा कि अवैध शस्त्र निर्माण और सप्लाई से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- धनंजय सिंह पर FIR के बाद शिकायतकर्ता के घर पहुंचे संदिग्ध, CCTV में कैद, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

advertisement image