Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Sep 2025, 03:39 pm
बरेली में 'आई लव मुहम्मद' पोस्टरों पर हंगामा खड़ा हो गया है। इस मामले में पुलिस और विशेष समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं। पुलिस इन पोस्टरों को हटवाने पहुंची तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसी दौरान आईएमसी नेता डॉ. नफीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें वह पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नफीस कहते दिख रहे हैं कि इंस्पेक्टर के हाथ काट दूंगा और वर्दी उतरवा दूंगा। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, जब किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे थे।
दरअसल पुलिस 'आई लव मुहम्मद' लिखे बैनर और पोस्टर हटाने गई थी। इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और मौके पर तकरार शुरू हो गई। बताया जाता है कि यह पोस्टर शहर में कई स्थानों पर लगाए गए थे। जब पुलिस ने इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसी दौरान मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता डॉ. नफीस भी वहां पहुंचे और विवादित बयान दे दिया। उनका बयान कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद किला थाना पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।
बरेली से सामने आया एक और मामला
इसी बीच प्रेमनगर थाना क्षेत्र से भी एक और मामला सामने आया है। सुर्खा चौधरी तालाब निवासी सलीम रजा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे रिहान घोसी की इंस्टाग्राम आईडी पर श्यामपाल नाम के शख्स ने आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भेजी है। आरोप है कि इस पोस्ट से मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। सलीम रजा ने यह भी बताया कि श्यामपाल ने 21 सितंबर को उनके बेटे को फोन पर गालियां दीं और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। उनका आरोप है कि श्यामपाल लगातार समाज में नफरत फैलाने और शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बरेली में सामने आए इन दोनों मामलों ने शहर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- गाड़ी खराब हुई तो सड़क किनारे सो गए आठ लोग, फिर जो हुआ, जानकर दिल जाएगा दिल!