गाड़ी खराब हुई तो सड़क किनारे सो गए आठ लोग, फिर जो हुआ, जानकर दहल जाएगा दिल!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Sep 2025, 02:28 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे आठ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। आइये पूरा हादसा जानते हैं।

प्रयागराज में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब कानपुर जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र के गुलौली गांव के आठ लोग वाराणसी से बोलेरो गाड़ी से लौट रहे थे। देर रात गाड़ी खराब हो गई, जिसे रात में ठीक नहीं किया जा सका। मजबूरी में परिवार के लोग बोलेरो को सड़क किनारे खड़ा कर उसके आगे चादर बिछाकर सो गए।


सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के आगे सो रहे चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो के अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक बुजुर्ग सकुशल बच निकले। यह हादसा सोरांव थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर खून फैल गया और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सोरांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए गए।


मृतकों की पहचान सुरेश बाजपेई (55), उनकी पत्नी तारा बाजपेई (50), चाचा रामसागर (65) और भतीजे सुरेश सैनी (50) के रूप में हुई। सभी गुलौली गांव, कानपुर देहात के रहने वाले थे। हादसे में घायल ममता देवी, प्रेमा देवी और कोमल देवी को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रेम नारायण (60) को कोई चोट नहीं आई। घायल ममता देवी के बेटे अरविंद ने बताया कि परिवार गया से पिंडदान करके लौट रहा था। रात करीब 12 बजे बोलेरो खराब हो गई थी। सभी ने गाड़ी को दो से तीन किलोमीटर तक धक्का दिया और मैकेनिक की तलाश की, लेकिन मदद नहीं मिली। थककर सबने गाड़ी के आगे लाइट जलाकर चादर बिछाई और आराम करने लगे। तभी तड़के ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।


डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि डायल 112 पर हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया। चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें- गले में कोबरा सांप डालकर वीडियो बना रहा था युवक, फिर मौत से हो गया सामना, मामला जान आपको भी लगेगा झटका!

advertisement image