Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Sep 2025, 12:54 pm
मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कोबरा सांप के साथ वीडियो बनाना उसको भारी पड़ गया। गले में सांप डालकर वह वीडियो बना ही रहा था कि सांप ने उसे डस लिया। इस घटना में युवक के शरीर में जहर फैल गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस तरह मौत से खेलना उसकी जिंदगी के लिए भारी पड़ गया।
बताया जा रहा है कि भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में 24 वर्षीय टिंकू उर्फ भुसुंडी शनिवार शाम पड़ोसी के घर में निकले कोबरा को पकड़ने पहुंचा था। बिना किसी सुरक्षा के उसने आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद पता चला कि यह ‘इंडियन स्पेक्टेकल कोबरा’ प्रजाति का जहरीला सांप है। सांप पकड़ने के बाद टिंकू ने उसे बोरी में डालने की बजाय उसके साथ खेलना शुरू कर दिया। वह बार-बार सांप को गले में डालता और हवा में झुलाता रहा। परिवारजन और पड़ोसी उसका वीडियो बनाते रहे। करतब के चक्कर में कोबरा ने पहले उसके गले और बाद में हाथ पर डस लिया।
नशे में था युवक, रात में बिगड़ी तबीयत, नीला पड़ा शरीर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नशे में था, इसलिए उसे काटने का आभास तक नहीं हुआ। उसने सांप को बोरी में भरकर दूर छोड़ दिया और रात करीब 9 बजे अपने घर लौट आया। घर आने के बाद टिंकू ने सामान्य ढंग से खाना खाया और अपने कमरे में सो गया, लेकिन रात करीब 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पूरा शरीर नीला पड़ने पर परिजनों को गंभीरता का एहसास हुआ। पड़ोसी मंगल ने तब बताया कि युवक को सांप ने काटा था। आनन-फानन में उसे मोरना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में छोड़ दिया।
बिना किसी सुरक्षा उपकरण हाथ से पकड़ा सांप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिंकू कोई प्रोफेशनल स्नेक कैचर नहीं था। उसने पहले भी 2-3 बार मोहल्ले में सांप पकड़े थे, इसी वजह से उसे बुलाया गया, लेकिन नशे में होने के कारण वह खतरे को समझ नहीं पाया और लापरवाही से अपनी जान गंवा बैठा। टिंकू के पिता शादीराम ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने बेटे को सांप पकड़ने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। टिंकू मजदूरी करता था और रोजमर्रा का साधारण जीवन जीता था।
कोबरा डसने के बाद समय से एंटी वेनम लगना जरूरी
डॉक्टरों का कहना है कि कोबरा के डसने के बाद समय पर एंटी वेनम मिलना बेहद जरूरी होता है। काटने के 30 मिनट के भीतर इलाज शुरू हो जाए तो जान बचाई जा सकती है। देर होने पर जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और बचाना मुश्किल हो जाता है। इस मामले में इलाज मिलने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय बीत गया, जो उसकी मौत की बड़ी वजह बनी।
यह भी पढ़ें- चूल्हे में खौल रही थी सब्जी, बगल में खेल रही थी बच्ची, आगे जो हुआ, कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है ये खबर!