Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 05:47 pm
बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोलाकला गांव में एक दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां एक परिवार में पितृ मिलन कार्यक्रम को के दौरान तीन साल की मासूम खौलती सब्ची में गिर गई। इस दौरान बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसकी चीख सुनकर पूरे परिवार के लोग दौड़े और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बचा नहीं पाए। घटना के बाद परिवार का हर शख्स फूट-फूटकर रोने लगा। इतना ही नहीं, वहां मौजूद हर शख्स कांप उठा। इस घटना से पूरे गांव में माहौल गमगीन है।
कैसे हुआ यह हादसा?
बताया जा रहा है कि गांव के रज्जू प्रसाद के घर पितृ मिलन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। परिवारजन और रिश्तेदार इस कार्यक्रम में जुटे थे। इसी दौरान उनकी तीन वर्षीय बेटी कोमल खेलते-खेलते अचानक खौलती सब्जी से भरे भगोने में गिर गई। हादसा इतना गंभीर था कि बच्ची का सीना और पेट पूरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जिंदगी बचाई नहीं जा सकी।
पितरों को श्रद्धांजलि देते समय हुई घटना
यह घटना देर रात हुई, जब घर में पितरों के स्मरण के लिए दीपक जलाए जा रहे थे और सभी मिलन समारोह में व्यस्त थे। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत कोमल को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर बताई और उसे बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
बच्ची की मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। पितरों के लिए आयोजित कार्यक्रम के बीच मासूम की असमय मृत्यु ने माहौल को गहरे शोक में बदल दिया। परिजनों ने सदमे में आकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और बच्ची के शव को सीधे घर ले आए। जिस घर में कुछ देर पहले पूजा और स्मरण की रस्में हो रही थीं, वहां अब चीख-पुकार और रोने की आवाजें गूंजने लगीं।
दर्दनाक हादसे से पूरा गांव परेशान
दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मासूम की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी पीड़ितों के घर पहुंचे। गांव के हर घर में सन्नाटा है। बबेरू पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोमल की असमय मौत ने केवल उसके परिवार को ही नहीं, पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को मार शूटकेश में भरी बॉडी, फिर लाश के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!