गर्लफ्रेंड को मार शूटकेश में भरी बॉडी, फिर लाश के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 01:04 pm
news-banner
यूपी के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक युवती को प्यार में तगड़ा धोखा दिया है। दूसरी लड़की के चक्कर में उसने प्रेमिका के साथ कांड कर दिया। आइये पूरा मामला जानते हैं।

कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और फिर प्यार के रिश्ते में बंधने के बाद शादी का दबाव पड़ने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को सूटकेस में भरा और बाइक से करीब 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट लेकर गया। वहां सूटकेस के साथ सेल्फी लेकर फोटो को सोशल मीडिया स्टेटस लगाया और फिर यमुना नदी में फेंक दिया।


यह सनसनीखेज घटना दो माह पहले हनुमंत विहार इलाके में हुई थी। शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी विजयश्री की बेटी आकांक्षा (20) के रूप में की है। आकांक्षा अपनी बड़ी बहन के साथ बर्रा में किराए के घर पर रहती थी। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के हरीखेड़ा गांव निवासी सूरज से करीब एक साल पहले हुई थी।


दूसरी लड़की से संबंधो पर विवाद और फिर खौफनाक वारदात

करीब दस माह पहले आकांक्षा ने हनुमंत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी शुरू की। बर्रा से रेस्टोरेंट की दूरी अधिक होने पर सूरज ने उसे आठ माह पहले हनुमंत विहार में किराए पर कमरा दिलवा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि 21 जुलाई की शाम आकांक्षा को पता चला कि सूरज किसी दूसरी लड़की से भी संबंध रखता है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आकांक्षा ने सूरज पर शादी का दबाव बनाया। आरोप है कि गुस्से में सूरज ने आकांक्षा की छाती पर कई बार घूंसे मारे और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।


सूटकेश में लाश रख पहुंच गए चिल्लाघाट

शव ठिकाने लगाने के लिए सूरज ने फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम निवासी अपने दोस्त आशीष को बुलाया। दोनों ने मिलकर आकांक्षा का शव सूटकेस में रखा और बाइक से बांदा के चिल्लाघाट पहुंचे। वहां सेल्फी लेने के बाद सूटकेस को यमुना में फेंक दिया। आकांक्षा की मां विजयश्री ने 8 अगस्त को हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में 16 सितंबर को सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म किया कुबूल

पूछताछ में सूरज ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आकांक्षा लगातार शादी का दबाव बना रही थी और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और शव की तलाश जारी है।


यह भी पढ़ें- बड़े बाप की बिगड़ी औलाद, थार से आठ को रौंदा दो की मौत, तस्वीरें देख आप कहेंगे हद है!

advertisement image