Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Sep 2025, 10:54 am
लखनऊ में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कैंट इलाके में कमांड हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार थार ने ई-ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-ऑटो में बैठे यात्री सड़क पर दूर-दूर जा गिरे और तड़पते रहे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को पहले कमांड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने वहां मोहित (23) और उमेश साहू (26) को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद थार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मोहित की इसी साल 28 फरवरी को शादी हुई थी। उसकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती है, लेकिन परिवार ने उसे हादसे की जानकारी नहीं दी है। वहीं उमेश की शादी 2022 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। दो साल का बेटा स्वास्तिक और बेटी गौरी। घायलों में भूपेंद्र, अंश, प्रमोद, अनुज और सुमित यादव शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार करीब 100 की स्पीड में थी। टक्कर लगते ही ई-ऑटो में बैठे लोग सड़क पर 10 फीट तक उछलकर गिरे। चार लोगों के शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जबकि अन्य दर्द से कराहते रहे। राहगीरों ने सभी को सड़क किनारे किया और पुलिस-एम्बुलेंस को बुलाकर अस्पताल भिजवाया।

मोहित के पिता राम सनेही ने बताया कि बेटा मजदूरी करता था और बिना बताए दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन के लिए गया था। वहीं उमेश ई-ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता था। हादसे के दिन भी वह दोस्तों को खाटू श्याम दर्शन कराने निकला था। कैंट थाना प्रभारी गुरमीत कौर ने बताया कि थार को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस भीषण हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीण और परिजन चालक की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में घूम रहा खतरनाक जानवर, सात लोगों पर कर चुका है हमला, रहें सावधान!