Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Sep 2025, 07:48 pm
उत्तर प्रदेश में भेड़िए के आतंक से लोग पहले ही डरे हुए हैं और अब सुलतानपुर जिले में सियार की दहशत ने फैल गई है। कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम गांव में शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार तड़के तक सियार ने कई हिस्सों में हमला कर ग्रामीणों और पशुओं को घायल कर दिया। इन हमलों में सात लोग और तीन जानवर जख्मी हुए हैं।
बेला पश्चिम गांव में करीब दो सौ घर हैं। शुक्रवार रात जब लोग खाना खाकर आराम करने की तैयारी में थे, तभी अचानक सियार ने गांव में आतंक मचा दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसका पीछा करते, लेकिन वह बार-बार अलग-अलग जगह हमला कर भाग निकलता। हमले में संजय कुमार सिंह (45), बुजुर्ग दंपती कैलाश और उनकी पत्नी (80), भारती (16), शिवम (17), दीपक (14) और आशा देवी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
सियार ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी हमला किया। रामनाथ पाल के मवेशी सहित तीन जानवर घायल हो गए। घटना की सूचना पर शनिवार दोपहर कुड़वार थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दारोगा डीपी पांडेय और विजय बहादुर ने स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। गांव में फैले डर को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सियार को पकड़ने और सुरक्षित माहौल बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार जंगली जानवरों के हमले से गांवों में जीवन संकट में है। इस बीच वन विभाग ने एहतियातन लोगों से रात में घर से बाहर न निकलने और बच्चों को विशेष रूप से सुरक्षित रखने की अपील की है।
वन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने घायलों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शाम के बाद अकेले बाहर न निकलें। यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो चार-पांच लोगों के ग्रुप में ही जाएं। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना देने की अपील भी की गई। लोग प्रशासन और वन विभाग से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि गांवों में फिर से जन-जीवन सामान्य हो सके।
यह भी पढ़ें- आंखों के सामने नदी में समा गया घर, बारामदे में खड़ी थी युवती, फिर जो हुआ, जानकर दहल जाएगा दिल!