यूपी के संभल में बड़ी रेड, 60 गाड़ियों से आए 100 से अधिक अधिकारी, 7 घंटे से कार्रवाई जारी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 06:44 pm
news-banner
यूपी के संभल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल धामपुर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में छापेमारी की है। 100 से अधिक अफसर एक साथ छानबीन कर रहे हैं। आइये पूरा अपडेट जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल, बरेली और बिजनौर जिलों में स्थित चार शुगर मिलों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई गोयल ग्रुप की मिलों पर की जा रही है, जिन पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। सुबह करीब सात बजे दिल्ली और लखनऊ से आई संयुक्त टीम ने 50 से 60 गाड़ियों के काफिले के साथ छापेमारी की। करीब सौ से अधिक अधिकारियों की इस टीम ने मिल परिसरों को पूरी तरह घेर लिया। इस दौरान सीआईएसएफ और पीएसी के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाली। टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है।


बता दें कि जिन शुगर मिलों पर कार्रवाई हो रही है, उनमें संभल के रजपुरा स्थित धामपुर शुगर मिल, असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, बरेली के मीरगंज की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और बिजनौर जिले की धामपुर शुगर मिल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी मिलों का संचालन कारोबारी गौरव गोयल के स्वामित्व वाले ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रुप की यूनिटें रामपुर और उत्तराखंड के काशीपुर में भी हैं, जो फिलहाल बंद हैं। अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम रिकॉर्ड, फाइलों और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच कर रही है। कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और सभी वित्तीय लेनदेन का बारीकी से मिलान किया जा रहा है। एक ऑफिस की जांच के बाद टीमें दूसरे ऑफिस में पहुंच रही हैं। चारों मुख्य गेटों पर सीआईएसएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो सके।


डर के मारे कर्मचारियों ने काम छोड़ा, मिल बाहर भीड़ जमा

असमोली यूनिट के उपाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने बताया कि आयकर विभाग की टीम करीब तीस अधिकारियों के साथ जांच कर रही है। उन्होंने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया और कहा कि मिल के कर्मचारी डर के मारे अंदर नहीं जा रहे, जिन्हें समझाया गया है कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद उत्पादन कार्य सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। छापेमारी की सूचना मिलते ही मिल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। सुबह की शिफ्ट के मजदूरों को पहले अंदर जाने से रोका गया, बाद में उन्हें अनुमति दी गई।


सात घंटे से कार्रवाई जारी, अभी भी चल रही छानबीन

बॉयलर विभाग में काम करने वाले अनीस ने बताया कि सुबह अचानक कई गाड़ियों का काफिला मिल के गेट पर पहुंचा, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरा परिसर अपने कब्जे में ले लिया। वर्तमान में आयकर विभाग की जांच सात घंटे से अधिक समय से जारी है और विभागीय अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हुए हैं।


यह भी पढ़ें- अतीक के बेटे अली और उमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कैसे करते थे कांड, पुलिस ने सबकुछ बताया!

advertisement image