Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jul 2025, 01:01 pm
1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए पांच बड़े नियमों में बदलाव किए हैं। ये बदलाव न सिर्फ टिकट बुकिंग से जुड़े हैं बल्कि आपके पूरे सफर को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि अब रेलवे कैसे काम कर रहा है और किन बातों का ध्यान नहीं रखने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं रेलवे के इन 5 नए नियमों को।
1. तत्काल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी
अब अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य हो गया है। पहले ये ऑप्शनल था, लेकिन अब ये ज़रूरी है। इतना ही नहीं, 15 जुलाई 2025 से आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी कर दिया जाएगा, यानी टिकट बुक करते समय आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर ही आप बुकिंग पूरी कर सकेंगे। रेलवे के अनुसार, इससे फर्जी बुकिंग और एजेंट्स द्वारा टिकटों की धांधली पर रोक लगेगी। वर्तमान में IRCTC के करीब 13 करोड़ यूज़र्स में से केवल 10% यूज़र ही आधार से वेरिफाइड हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक आधार लिंक नहीं किया है, तो तुरंत IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाकर इसे पूरा कर लें।
2. किराए में होगी बढ़ोतरी
रेलवे ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में हल्की बढ़ोतरी की है। स्लीपर और सेकंड सिटिंग में 0.01 रुपये प्रति किलोमीटर, जबकि एसी कोच में 0.02 रुपये प्रति किलोमीटर का इज़ाफा हुआ है। हालांकि राहत की बात ये है कि 500 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा, उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली से पटना स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर अब लगभग 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे, जबकि एसी कोच में ये बढ़ोतरी करीब 20 रुपये हो सकती है।
3. ट्रेन का चार्ट 8 घंटे पहले बनेगा
अब तक ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट डिपार्चर से 4 घंटे पहले तैयार होता था। लेकिन 1 जुलाई से ये चार्ट 8 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जो वेटिंग या RAC टिकट लेकर यात्रा की योजना बनाते हैं। उन्हें पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। इससे स्टेशन पर भागदौड़, टिकट कैंसिलेशन या विकल्प खोजने की स्थिति से बचा जा सकता है।
4. नया सुपर ऐप "RailOne" लॉन्च
IRCTC ने एक नया सुपर ऐप "RailOne" लॉन्च किया है जो यात्रियों के लिए कई सुविधाएं एक साथ लेकर आया है। इस ऐप से आप न सिर्फ रिजर्वेशन कर सकते हैं बल्कि नॉन-रिजर्वेशन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, कोच पोजिशन, यात्रा फीडबैक और 'रेल मदद' जैसी सर्विसेज भी एक ही जगह पा सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस काफी यूज़र-फ्रेंडली है और इसे एंड्रॉयड व iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है।
5. एजेंट अब ऐसे नहीं कर सकेंगे बुकिंग
रेलवे ने तत्काल टिकटों में होने वाली धांधली पर लगाम कसने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब सुबह 10:00 से 10:30 (एसी क्लास) और 11:00 से 11:30 (नॉन-एसी क्लास) के बीच कोई भी अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएगा। ये समय सिर्फ आम यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, तत्काल बुकिंग शुरू होते ही पहले 10 मिनट में ही 60% से ज्यादा टिकट एजेंट्स द्वारा बुक कर लिए जाते थे। इस नियम से अब आम यात्रियों को ज्यादा मौके मिलेंगे
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का मास्टरप्लान! ग्रेटर नोएडा वेस्ट को ट्रैफिक से मिलेगी आजादी, जानिए क्या खुशखबरी!