Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Jul 2025, 07:40 pm
अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गुजरते हैं और रोज़ाना घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, तो अब आपकी सबसे बड़ी टेंशन खत्म होने वाली है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मिलकर एक ऐसा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है, जो लाखों लोगों को राहत देने वाला है। इस योजना के तहत 60 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क पर दो नए यू-टर्न बनाए जा रहे हैं, जो गौर सिटी, खजूर चौक और तिगरी गोलचक्कर जैसे सबसे अधिक ट्रैफिक प्रभावित इलाकों में होंगे। यह प्रोजेक्ट केवल जाम से छुटकारा ही नहीं देगा, बल्कि नोएडा के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये यू-टर्न ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रफ्तार को नया आयाम देंगे।
गौर सिटी-2 की जनता के लिए राहत की सांस
गौर सिटी-2 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ‘धड़कन’ कहा जाता है, जहां 40,000 से अधिक लोग रहते हैं और रोजाना ट्रैफिक की समस्या से जूझते हैं। तिगरी गोलचक्कर पर लगने वाला भारी जाम हमेशा से चिंता का विषय रहा है। नए यू-टर्न से इस इलाके की ट्रैफिक ओवरलोडिंग को सीधे तौर पर कम किया जाएगा। इससे ना सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि पेट्रोल-डीजल का खर्च भी घटेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह कदम केवल आज की जरूरत नहीं, बल्कि आने वाले 5 वर्षों की बढ़ती आबादी और विकास को ध्यान में रखकर उठाया गया है। रोड डिजाइन का काम पूरा हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। साथ ही बेहतर रोड मार्किंग, सिग्नलिंग और CCTV सिस्टम भी लगाया जाएगा ताकि ट्रैफिक संचालन और सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस योजना के तहत पहले से मौजूद चार यू-टर्न और एक यू-टर्न सेक्टर पाई-1 पर पहले ही तैयार है। अब दो और जुड़ने से ट्रैफिक नेटवर्क मजबूत होगा और लोगों को राहत मिलेगी। इस तरह योगी सरकार के प्लान उत्तर प्रदेश को काफी विकसित करने वाला है। साथ ही यह लोगों को काफी सहूलियत देने वाला है।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने अखिलेश को दी जन्मदिन, की बधाई, फिर अखिलेश ने जो कहा! क्यों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल?