पांच साल से साथ रह रहीं थीं दो महिला समलैंगिक पार्टनर, समाज को नहीं भाई उनकी दोस्ती, फिर जो हुआ!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 08 Dec 2025, 04:24 pm
news-banner

यूपी के सहारनपुर में पांच साल से साथ रह रहीं दो समलैंगिक युवतियों ने अब अलग होने का फैसला लिया है। थाने में पांच घंटे चली पंचायत के बाद दोनों ने यह निर्णय लिया। आइए पूरा मामला जानते हैं।

सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र में पांच वर्षों तक समलैंगिक रिश्ते में रहने का दावा करने वाली दो युवतियों ने अब समाज के दबाव में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। यह फैसला थाने में करीब छह घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों के परिवारों की मौजूदगी में लिया गया। सहमति इस बात पर बनी कि दोनों युवतियां अब अपने-अपने घरों में रहेंगी, हालांकि जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे से मिल सकेंगी। निर्णय के बाद जब दोनों अलग हुईं तो वे एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़ीं और जीवनभर दोस्ती बनाए रखने का वादा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद कई लोग भी भावुक हो गए।


मामले की शुरुआत तब हुई, जब शाहजहांपुर की रहने वाली एक युवती, 6 दिसंबर को अचानक सहारनपुर पहुंचकर खाताखेड़ी इलाके में रहने वाली तीन बच्चों की मां के घर पहुंच गई। घर पहुंचते ही विवाद शुरू हो गया। दोनों ने खुद को एक-दूसरे का जीवनसाथी बताते हुए एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने की इच्छा जताई। युवती की तलाश में उसकी मां और भाई भी सहारनपुर पहुंचे, जिसके बाद दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और सभी को थाने लेकर गई, जहां दोनों पक्षों के बीच लंबी पंचायत चली।


ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

जांच और पूछताछ में सामने आया कि दोनों की दोस्ती लगभग पांच साल पहले एक ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी। महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती है और उसकी शादी को करीब नौ साल हो चुके हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसे अपने वैवाहिक जीवन में भावनात्मक सहयोग नहीं मिला, जिसके कारण वह युवती के करीब आई। महिला का कहना है कि दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव धीरे-धीरे प्यार में बदला और वे कई बार साथ समय बिता चुकी हैं। मार्च महीने में दोनों करीब दो हफ्ते साथ घूमने भी गई थीं और भविष्य में साथ रहने की कसम खाई है।


महिला के साथ पति-पत्नी की तरह जीवन बिताना चाहती थी युवती 

युवती ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह महिला के साथ पति-पत्नी जैसा जीवन बिताना चाहती थी, लेकिन परिवार के विरोध के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। उसने आरोप लगाया कि वापस घर लौटने के बाद परिवार ने उसके साथ मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, यहां तक कि उसे जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह सीधे सहारनपुर महिला के पास पहुंच गई थी।


युवती की मां ने कहा- महिला ने बेटी का ब्रेनवाश किया

युवती की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने उनकी बेटी को गुमराह किया और मानसिक रूप से प्रभावित किया। उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताते हुए बेटी को बहकाने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। किसी भी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है और दोनों युवतियों को उनके परिवारजनों के साथ घर भेज दिया गया है।


यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी दो बच्चों की मां, दोनों में हुआ झगड़ा, फिर जो हुआ, जानकर हिल जाएंगे आप!

advertisement image