यूपी में राजधानी के लोगों को तोहफा, लखनऊ दर्शन बस सेवा शुरू, एक दिन के टूर में देख सकेंगे प्रमुख धरोहरें!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jan 2026, 12:38 pm
news-banner

लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ दर्शन बस सेवा शुरू हुई है। इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस से पर्यटक एक दिन में राजधानी की प्रमुख धरोहरें देख सकेंगे। सुबह और शाम के पैकेज उपलब्ध हैं, टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।

 राजधानी लखनऊ की संस्कृति, धरोहर और ऐतिहासिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराने के उद्देश्य से मंगलवार से लखनऊ दर्शन बस सेवा की शुरुआत कर दी गई। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि यह सेवा न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए भी शहर की विरासत को नए नजरिए से देखने का बेहतर अवसर देगी।


सुबह और शाम—दोनों समय उपलब्ध रहेगा टूर पैकेज
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) द्वारा संचालित यह इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस पर्यावरण के अनुकूल है। पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार सुबह या शाम के टूर पैकेज में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। बच्चों (5 से 12 वर्ष) के लिए किराया 400 रुपये और 12 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। पैकेज में हल्का जलपान भी शामिल किया गया है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग upstdc.co.in वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है, जिससे लोगों को काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों से होकर गुजरेगी बस
लखनऊ दर्शन बस का रूट इस तरह तैयार किया गया है कि पर्यटक एक ही दिन में शहर की प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देख सकें। बस 1090 चौराहे से शुरू होकर राजभवन, जीपीओ और हजरतगंज के प्रमुख आकर्षणों से गुजरते हुए बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क और छतर मंजिल पहुंचेगी। इसके बाद बस रेजीडेंसी परिसर पहुंचेगी, जहां पर्यटकों को करीब 40 मिनट का समय दिया जाएगा ताकि वे इस ऐतिहासिक स्थल का अवलोकन कर सकें और 1857 की क्रांति से जुड़ी विरासत को समझ सकें।


विधान सभा और यूपी दर्शन पार्क का विशेष भ्रमण
रेजीडेंसी के बाद बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होते हुए पुनः हजरतगंज लौटेगी। यहां विधान सभा भवन का 40 मिनट का विशेष भ्रमण पैकेज में शामिल किया गया है, जो आमतौर पर पर्यटकों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होता। इसके बाद बस कैथेड्रिल चर्च मार्ग से उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां 30 मिनट का ठहराव रहेगा। अंतिम चरण में बस अम्बेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट से होते हुए वापस 1090 चौराहे पहुंचेगी।


पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
पर्यटन विभाग के अनुसार इस पैकेज में रेजीडेंसी और उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क का प्रवेश टिकट शामिल है। साथ ही विधान सभा भवन में विशेष प्रवेश की व्यवस्था भी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा लखनऊ की विरासत को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आरामदायक तरीके से देखने का बेहतरीन माध्यम बनेगी और आने वाले समय में शहर के पर्यटन को नई पहचान देगी।


यह भी पढ़ें- पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में बवाल, स्टेज पर चढ़ गया युवक, फिर जो हुआ, आप कहेंगे- आम बात है!

advertisement image