Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 10 Jan 2026, 05:43 pm
लखनऊ में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कथित प्रेम प्रसंग में नाकामी से आहत युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव रेलवे ट्रैक किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिले। घटना आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक के पास दोपहर करीब पौने दो बजे हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों सदर इलाके में स्थित एक प्राइवेट ऑफिस में साथ काम करते थे। युवक पहले से शादीशुदा था और उसका एक साल का बेटा भी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
आलमनगर स्टेशन के पास हुई दर्दनाक घटना
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार के अनुसार, युवक और युवती घटना से करीब ढाई घंटे पहले से रेलवे फाटक के पास टहल रहे थे। दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर जब वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी, तभी दोनों अचानक ट्रैक पर लेट गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन गुजरने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल आलमबाग रेलवे स्टेशन की जीआरपी को दी गई। इसके बाद जीआरपी ने शवों को ट्रैक से हटवाकर तालकटोरा पुलिस को मौके पर बुलाया। एडीसीपी धनंजय कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मृतकों की पहचान, युवती की थी गुमशुदगी दर्ज
मृतक युवक की पहचान नीलमथा निवासी सूर्यकांत (35) के रूप में हुई है, जबकि युवती अर्जुनगंज के शाह खेड़ा गांव की रहने वाली दीपाली (25) बताई गई है। परिजनों के अनुसार, दीपाली गुरुवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उसकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस युवती की तलाश कर ही रही थी कि यह घटना सामने आ गई। जांच में पता चला है कि दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे। युवती के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जबकि युवक के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं।
आधार कार्ड में पता और पारिवारिक स्थिति पर सवाल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सूर्यकांत नीलमथा का रहने वाला था, लेकिन उसके आधार कार्ड पर निशातगंज के न्यू हैदराबाद स्थित ससुराल का पता दर्ज था। सूर्यकांत की पत्नी का नाम सविता कांत है और उसका एक साल का बेटा भी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों, दोनों के संबंधों और घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, गैस गीजर ने ली मासूम की जान, बाथरूम में तड़पकर हुई मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप!