Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Jan 2026, 05:08 pm
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बसंत कुंज स्थित एक 4 मंजिला अपार्टमेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते अपार्टमेंट की तीन मंजिलें लपटों और धुएं से घिर गईं। बिल्डिंग में रह रहे कई लोग अंदर फंस गए, जिनमें से कुछ ने जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिलों से कूदने की कोशिश की। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
तीन मंजिलों तक फैली आग, धुएं से घुटने लगे लोग
यह हादसा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बसंत कुंज इलाके में शुक्रवार शाम करीब ढाई बजे 39 नंबर ब्लॉक में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अचानक एसी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद पहले धुआं उठा और फिर तेज लपटें निकलने लगीं। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। अपार्टमेंट के भीतर धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई परिवार अंदर फंस गए और मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। हालात इतने भयावह हो गए कि कुछ लोगों ने खिड़कियों और बालकनी से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।
दमकल की 4 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा, युवक को सुरक्षित निकाला
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकालने पर ध्यान दिया। इस दौरान एक युवक आग और धुएं के बीच फंसा हुआ था, जिसे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंशु मित्तल ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। दमकल की टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को अन्य मंजिलों और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका।
आसपास के मकानों तक पहुंची आग, जांच में जुटा प्रशासन
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आसपास के तीन मकान भी आ गए। हालांकि समय रहते दमकल विभाग की कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। प्रशासन और फायर विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दो धमाकों ने सबकुछ कर दिया राख, तीन जिंदगियां तबाह, पूरा मामला जानकर हिल जाएंगे आप!