Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Sep 2025, 02:32 pm
हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के वेट गांव में चार दिन पहले लापता महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। उसका शव गांव के ही जंगल में एक कुएं से बोरे में बंद अवस्था में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पति की तरफ से ही पत्नी की हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गुलशन के पति आजाद ने 17 सितंबर को थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान गुरुवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि महिला की हत्या कर उसका शव छिपा दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने आजाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आजाद ने कबूल किया कि 15 सितंबर को उसने पत्नी को नशीली दवा खिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या कर साथी की मदद से शव बोरे में भरकर कुएं में फेंका
हत्या के बाद आजाद ने अपने एक साथी की मदद से शव को बोरे में बंद किया और ई-रिक्शा में रखकर जंगल तक ले गया। वहां शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है।
मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ की पुलिस में शिकायत
मेरठ जिले के अजराड़ा गांव का निवासी मृतका के भाई कदीर ने पुलिस में तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या उसके पति आजाद और उसके एक साथी ने मिलकर की और शव को कुएं में फेंक दिया। कदीर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें- ससुराल वालों की बेज्जती नहीं सहन कर पाया युवक, फिर उठाया खौफनाक कदम, मामला दंग रह जाएंगे आप!